शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अमरपाटन में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में परिचर्चा कार्यक्रम और वृक्षारोपण किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उप वन मंडल अधिकारी (SDOF) डॉ लाल सुधाकर सिंह, विशिष्ट अतिथि डॉ एस एन मिश्र तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ एस पी सिंह ने की। श्री सिंह ने बच्चों को पर्यावरण संरक्षण से संबंधित जानकारी प्रदान की तथा ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाने के लिए अनुरोध किया। राष्ट्रीय सेवा योजना में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वयंसेवकों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। परिचर्चा के पश्चात महाविद्यालय की वाटिका में वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त अधिकारी कर्मचारी और राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों की उपस्थिति रही।
पर्यावरण दिवस पर परिचर्चा और वृक्षारोपण-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग
