शाही इमाम अहमद बुखारी ने तौकीर रजा से मुलाकात करके देश मौजूदा हालात पर चर्चा की-आंचलिक खबरें- एजाज हुसैन

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 08 03 at 11.37.56 PM

 

दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम अहमद बुखारी ने बुधवार को आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां से मुलाकात की। दोनों के बीच मौजूदा हालात को लेकर बंद कमरे में काफी देर तक चर्चा हुई। आईएमसी मीडिया प्रभारी मुनरीर इदरीसी ने बताया कि पुराना शहर निवासी और आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां के करीबी तौकीर आलम की मां का बुधवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था।

पिछले एक सप्ताह से बरेली से बाहर कार्यक्रम में शामिल होने गए आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान अपने सभी कार्यक्रम निरस्त कर लौट आए। वहीं तौकीर आलम के मां के निधन का समाचार सुनकर शाही इमाम अहमद बुखारी भी बरेली पहुंचे। शाही इमाम ने आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां से नोमहला मस्जिद में ही मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच मुल्क में मौजूदा हालात पर चर्चा भी हुई।

आईएमसी मीडिया प्रभारी ने बताया कि शाही इमाम अहमद बुखारी ने तौकीर मियां से बहुत जल्द दोबारा बरेली आकर देश से जुड़े मुद्दों और मौजूदा हालात पर बातचीत करने की बात कही। साथ ही तौकीर आलम की मां के निधन पर आईएमसी कार्यालय पर एक मीटिंग हुई जिसमें मरहूमा के लिए दुआ की गई।

Share This Article
Leave a Comment