जिला कटनी – विधानसभा क्र 91 मे होने जा रहे 2023 के चुनाव की तैयारियों मे पुलिस ने थाना क्षेत्र का भ्रमण करते हुए प्रमुख जगहो पर फ्लैग मार्च निकालते हुए शक्ति प्रदर्शन किया गया। मध्यप्रदेश शासन द्वारा रेपिड एक्सन फोर्स विधानसभा चुनाव मे पुलिस के साथ मिल कर सुरक्षित व्यवस्था की जिम्मेदारी निभाएगी। इसी तारतम्य मे रेपिड एक्सन फोर्स के साथ स्थानीय पुलिस बल ने प्रमुख गांवों का निरिक्षण करते हुए ढीमरखेड़ा में फ्लैग मार्च निकाली। इस दौरान ढीमरखेड़ा थाना प्रभारी मोहम्मद शाहिद खान ने रेपिड एक्सन फोर्स का नेतृत्व करते हुए क्षेत्रीय मार्गो से अवगत कराते हुए प्रमुख स्थानो का भ्रमण कराया ढीमरखेड़ा थाना प्रभारी ने बताया की 2023 विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस अपनी तैयारियों मे पूरी तरह सक्रिय है। इस बार के चुनाव मे पुलिस का सहयोग रेपिड एक्सन फोर्स करेगी फोर्स को क्षेत्रीय व्यवस्था के साथ साथ प्रमुख मार्गो से अवगत कराया गया।