-खबर शिवपुरी जिले के करैरा थाना अंतर्गत है थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम दबरा करैरा में जन्मदिन की पार्टी में बार बालाओं के साथ झूम रहे युवकों ने देसी कट्टे से हर्ष फायर किया ,कट्टे से निकली गोली 12 वर्षीय बच्चे की आंख में लगी जिसे करैरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार के लिए लाया लेकिन उपचार न मिलने के कारण ग्वालियर रेफर कर दिया गया, बच्चे को गोली लगने की शिकायत माया शिव पुत्र इमरत लाल परिहार निवासी ग्राम दबरा करैरा ने थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई ।जन्मदिन के कार्यक्रम में बार बालाओं के साथ ग्राम मछावली के लोकेंद्र लोधी व नरेंद्र लोधी झूम रहे थे इसी दौरान लोकेंद्र ने गोली चला दी जो 12 वर्षीय बच्चे उमाशंकर परिहार की आंख में जा लगी जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा आनन-फानन में उसे करैरा अस्पताल लाया गया जहां स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध ना होने के कारण ग्वालियर रेफर किया गया, खबर लिखे जाने तक बच्चे की हालत नाजुक बनी हुई है।
करैरा थाना प्रभारी सतीश चौहान ने बताया कि लोकेंद्र और नरेंद्र के खिलाफ धारा 308 ताहि 3 (2) (va)एससी एसटी एक्ट एवं 25 ,27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है ।
हर्ष फायरिंग में चली गोली ,बच्चे की आंख में लगी हालत नाजुक-आंचलिक ख़बरें-महेन्द्र सिंह राजपूत

Leave a Comment Leave a Comment