वैष्णव जन को तेने कहिए, बापू के प्रिय भजन से शुरू हुई समारोह की द्वितीय संध्या

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 03 18 at 11.27.11 PM 1

मनीष गर्ग खबर सतना

सतना।18 मार्च।मैहर में प्रति वर्ष होने वाले ख्याति लब्ध समारोह उस्ताद अलाउद्दीन खां समारोह की द्वितीय संगीत संध्या का शुभारंभ मैहर बैंड द्वारा बापू महात्मा गांधी के प्रिय भजन ” वैष्णव जन को तेने कहिए जे पीर पराई जाने रे,,,की मधुर प्रस्तुति से किया गया। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष गीता संतोष सोनी एवं अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मंच पर पहुंच कर मैहर वाद्यवृंद वादन के कलाकारों को सम्मानित किया।

समारोह की द्वितीय प्रस्तुति प्रयाग राज के ऋषि वरूण मिश्रा के गायन की रही। उन्होंने अपने गायन की शुरुआत राग सरस्वती से की
उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत समारोह की द्वितीय संध्या में 18 मार्च को मैहर बैण्ड द्वारा वृन्द वादन, पश्चात ऋषि वरूण मिश्रा प्रयागराज का गायन, पं0 नयन घोष का सितार वादन, विदुषी सीमा घोष का गायन, गोस्वामी दिव्येश कुमार महराज का पखावज वादन की आकर्षक प्रस्तुति दी गई। समारोह में बाबा उस्ताद अलाउद्दीन खां और उनके सुपुत्र अकबर अली खां के जीवन परिचय और कृतित्व पर प्रदर्शनी आलमनामा तथा गीत गोविंद पर आधारित प्रदर्शनी रागमाला का भी प्रदर्शन कार्यक्रम स्थल पर किया गया।मैहर में प्रतिवर्ष होने वाले ख्यातिलब्ध उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत समारोह इस वर्ष 17 से 19 मार्च तक आयोजित किया जा रहा है।WhatsApp Image 2023 03 18 at 11.27.11 PM जिला प्रशासन स्थानीय आयोजन समिति मैहर एवं नागरिकों के सहयोग से संस्कृति विभाग और उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत एवं कला अकादमी मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद के संयुक्त आयोजन में तीन दिवसीय समारोह का समापन 19 मार्च को रात्रि 8 बजे से किया जाएगा। नगर पालिका मैहर के बस स्टैंड ग्राउंड में आयोजित इस समारोह की समापन संध्या में मैहर बैंड की बृंद वादन की प्रस्तुति के बाद शमा भाटे एवं साथी कत्थक समूह, भुवनेश कोमकली का गायन, पंडित जितेंद्र नारायण मजूमदार द्वारा सरोद वादन, स्वप्नोकल्पा दास गुप्ता एवं शर्मिष्ठा चट्टोपाध्याय का ओडिसी युगल तथा शास्त्रीय वाद्य वृन्द का वृन्दवादन होगा।

Share This Article
Leave a Comment