ग्वालियर और डबरा के साथ-साथ अब भितरवार नगर और अंचल में कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर की आहट दिखाई देने लगी है। जिसको लेकर भितरवार एसडीएम अश्वनी कुमार रावत उक्त महामारी की तीसरी लहर को गंभीरतापूर्वक ले रहे हैं जिसके चलते वह निरंतर संबंधित अधिकारियों को हर स्तर पर प्राथमिकता से कार्य करने के निर्देश दे रहे हैं, इसी के चलते श्री रावत के निर्देश पर शनिवार को खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ देवेंद्र राजावत एवं बीसीएम जयंत सिंह यादव द्वारा कोरोना संक्रमित मरीजों को रखने के लिए नगर के वार्ड क्रमांक 4 के छात्रावास भवन में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने निरीक्षण उपरांत तय किया कि मौजूदा हालातों को देखते हुए बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में बेड की व्यवस्था की साथ ही दो आक्सीजन सिलेंडरों की भी व्यवस्था की और अधीनस्थ कर्मचारियों को क्वारंटाइन सेंटर पर आवश्यक अन्य व्यवस्थाएं जुटाने के भी निर्देश दिए ।
