ग्रामीणों ने पानी और बिजली,राशन,कुटीर की समस्याओं को लेकर अनुविभागीय अधिकारी के नाम को सौंपा ज्ञापन -आंचलिक ख़बरें-संतोष शर्मा

News Desk
By News Desk
1 Min Read

 

नरवर तहसील में आज ग्राम नानकपुर ख़्यावदा बाड़ादाह एवम थरखेड़ा सहित बिभिन्न ग्रामों के सहरिया आदिवासी व अन्य ग्रामीणों ने अपने बुनियादी सुविधाओं को लेकर बाली कुशवाह, अटल कुशवाह एवम मानसिंह कुशवाह के नेतृत्व में अनुविभागीय अधिकारी करैरा के नाम ज्ञापन सौंपा।ग्रामीणों ने ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि ग्राम ख़्यावदा में बाढ़ पीड़ितों को कुटीर उपलब्ध कराई जाए,ग्राम बाड़ादाह में बिजली समस्या काफी समय से से बनी हुई थी तथा कीचड़ गंदगी पूरे गाँव के पसरी हुई है और ग्राम नानकपुर की पेयजल,राशन की समस्या भी वर्षो से बनी हुई है।

Share This Article
Leave a Comment