पुलिस कंट्रोल रूम से एक युवक के रामपुर बघेलान थाना अंतर्गत एक तालाब में डूबने की सूचना प्राप्त होने पर जिला सेनानी श्री आई के उपनारे के निर्देशानुसार प्लाटून कमांडर विकाश पांडेय के हमराह एसडीईआरएफ एवं होमगार्ड की संयुक्त टीम को मय आपदा राहत एवं बचाव उपकरण घटनास्थल के लिए रवाना किया गया था समय 1703 बजे उक्त युवक के शव को बरामद कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है l युवक की पहचान नीरज पाल पिता भाई लाल पाल ग्राम गौहारी तहसील एवं थाना रामपुर बाघेलान के तौर पर की गई। बचाव दल में आदित्य प्रकाश विनीत सोनू धर्मेंद्र योगेंद्र आकाश विनय राकेश आदि शामिल रहे।
सादर सूचनार्थ