आवासीय विद्यालयों में प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन 5 फरवरी तक आमंत्रित-आंचलिक ख़बरें-अयान कुरेशी

News Desk
By News Desk
1 Min Read
logo

इंदौर 04 फरवरी, 2022
जनजातीय कार्य विभाग म.प्र. स्पेशल एण्ड रेसिडेंशियल एकेडमिक सोसायटी के अंतर्गत विशिष्ट आवासीय विद्यालयों एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, कन्या शिक्षा परिसर एवं आदर्श आवासीय विद्यालयों में वर्ष 2022-23 के लिये कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिये विभागीय एपमीटास पोर्टल पर 5 फरवरी 2022 तक आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग ने बताया कि प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की प्रारंभिक तिथि 20 फरवरी है तथा परीक्षा 27 फरवरी 2022 को प्रातः 10:30 बजे से 12:30 बजे तक आयोजित की जायेगी। उन्होंने बताया कि कक्षा 5वीं में अध्ययनरत जनजाति वर्ग, विषेष पिछड़ी जनजाति (भारिया, बैगा, सहरिया) विमुक्त जनजातियां, घुमक्कड़ एवं अर्द्धघुमक्कड़ समुदाय के अलावा वे सभी बच्चे जिन्होंने उग्रवाद या कोविड-19 महामारी में अपने माता-पिता को खो दिया हैं, वे प्रवेश के लिये आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये http://www.tribal.mp.gov.in पर या कार्यालय सहायक आयुक्त, जनजातीय कार्य विभाग खण्डवा में कार्यालयीन समय में सम्पर्क किया जा सकता है।

Share This Article
Leave a Comment