झाबुआ मध्य प्रदेश में स्वर्गीय कलावती भूरिया की द्वितीय पुण्यतिथि मनाई गई

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 04 24 at 33449 PM
#image_title

राजेंद्र राठौर
_______
सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर स्वर्गीय कलावती भूरिया की प्रतिमा स्थापित करने का निर्णय लिया
_______
झाबुआ: दिवंगत कांग्रेस नेत्री विधायक जोबट स्वर्गीय कलावती भूरिया का कोरोना काल में विगत 2 वर्ष पूर्व देवलोक गमन हो गया था आज विधायक कार्यालय मे उनकी द्वितीय पुण्यतिथि मना कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई वही उनके ग्रह ग्राम मोर डुंडिया मैं पूर्व केंद्र मंत्री विधायक कांतिलाल भूरिया प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें आदरांजली दी
इस अवसर पर समस्त कांग्रेस जनों ने सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित कर उनकी प्रतिमा ऑफिसर कॉलोनी स्थित तिराहे पर लगाने का निर्णय लिया
इस अवसर पर कांतिलाल भूरिया जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रांका ने कहां की उनके निधन से कांग्रेस पार्टी को एक अपूरणीय क्षति हुई है स्वर्गीय कलावती भूरिया सर्वहारा वर्ग के हर कार्य में रूचि लेने के साथ एक कद्दावर कांग्रेस नेत्री थी आज उनकी कमी हर कांग्रेस पदाधिकारी कार्यकर्ताओं को खल रही है
इस अवसर पर कांग्रेस नेता वीरेंद्र मोदी जिला कांग्रेस महामंत्री कैलाश डामोर जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष विजय भाबर प्रवक्ता साबिर फिटवैल जिला उपाध्यक्ष बंटू अग्निहोत्री गौरव सक्सेना एनएसयूआई अध्यक्ष विनय भाभर शहर अध्यक्ष जितेंद्र सिंह राठौर मथियास भूरिया ने भी स्वर्गीय कलावती भूरिया के जीवन पर प्रकाश डाला
श्रद्धांजलि सभा में जितेंद्र शाह वसीम सैयद गोलू कुरैशी बबलू कटारा समद काजी रोहित हटीला राजा पवार शीला मकवाना अरुण मकवाना दीपू डोडियार पप्पू वडकिया गुफरान कुरेशी आदि कांग्रेस जन उपस्थित थे

Share This Article
Leave a Comment