झाबुआ मध्य प्रदेश में श्री योगेश्वर धाम पर द्वितीय ध्वजारोहण संपन्न

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2023 05 04 at 40806 PM
#image_title

राजेंद्र राठौर
झाबुआ गत दिवस मध्यप्रदेश के एक मात्र पश्चिम मुखि श्री योगेश्वर महादेव मंदिर पर द्वितीय ध्वजारोहण एवं महाआरती सानंद संपन्न. उक्त जानकारी देते हुए श्री योगेश्वर धाम संस्थापक पत्रकार योगेन्द्र नाहर ने बताया कि शहर के लक्ष्मी नगर कालोनी कुएँ वाले बगीचे मे, स्थित श्री योगेश्वर धाम स्थित मध्यप्रदेश के एक मात्र पश्चिम मुखि चमत्कारी प्राचीन श्री योगेश्वर महादेव मंदिर पर सामाजिक महासंघ के निरज राठौड़,पुर्व भाजपा जिला अध्यक्ष दोलत भावसार, सहकारीता प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष यशवंत भणडारी,भाजपा जिला मंत्री, लाला गुण्डिया, पंडित प्रकाश त्रिवेदी, राजीव शुक्ला, एवं सुरेन्द्र कुमावत की उपस्थिति में पंडित कैलाश जी त्रिपाठी एवं टीम द्वारा पुर्ण विधी विधान से मंत्रोच्चारण के साथ हवन, अभिषेक, के पश्चात ध्वजा के मुख्य लाभार्थी योगेन्द्र सोहनलाल नाहर परिवार को ध्वजा पुजन करवाकर,सैकड़ो श्रद्धालुओं की उपस्थिति एवं बाबा योगेश्वर महादेव सरकार की जयकारो के बीच मंदिर पर ध्वजारोहण किया गया ध्वजारोहण के पश्चात उपस्थिति श्रृद्धालुओ द्वारा श्री योगेश्वर महादेव की महाआरती कर महा प्रसादी वितरित की गई इस संपूर्ण आयोजन में श्री मती उमा पवार, आशा नागर,प्रिती बरोट, चुलबुल वर्मा, अरुण नागर,व लक्ष्मी नगर कालोनी के सभी निवासियों का विषेश सहयोग रहा

Share This Article
Leave a Comment