जिला कटनी – मंगलवार को कार्यालय कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा विभिन्न मामलों में जनसुनवाई करते हुए अधीनस्थ अधिकारियों को प्रकरणों का निराकरण करने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई में कुल 128 आवेदन आये। इस दौरान जिला पंचायत के सी.ई.ओ शिशिर गेमावत, अपर कलेक्टर सोमानुस टोप्पो, सुयक्त कलेक्टर द्वारा भी जनसुनवाई में आए लोगों के आवेदन लिए जाकर उनकी समस्याएं सुनी एवं विभागीय अधिकारियों को आवेदनों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई के दौरान पौंडी पड़रिया निवासी कुंवर पाण्डेय पिता चन्द्रभान पाण्डेय ने आवेदन दिया कि अमिल यादव वल्द कन्हैया लाल यादव निवासी सुभाष चौक कटनी द्वारा जालसाजी कर ट्रांसफार्मर लगाने हेतु 2.50 लाख रूपये जमा करवाने तथा आज दिनांक तक ट्रांसफार्मर न लगाने की शिकायत पर म0प्र0पू0वि0वि0कं लिमिटेड के अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
ग्राम कूडन तहसील बहोरीबंद निवासी मीराबाई पति अशोक कुशवाहा ने आवेदन देकर शिकायत की कि आबादी भूमि के भू-खण्ड धारक के जारी प्रमाणपत्र अनुसार खसरे में अन्य व्यक्ति का नाम त्रुटिपूर्वक शामिल नाम को हटाया जावे इस पर तहसीलदार बहोरीबंद को शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
ग्राम पिपरिया सहलावन निवासी अंबिका प्रसाद लुहार ने नक्शा बटांकन करने के बावद आवेदन दिये जाने के बाद भी बटांकन की कार्यवाही न किये जाने बावद आवेदन दिये जाने पर नायब तहसीलदार पान उमरिया को मामले की जांच कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
ग्राम तिगवां तहसील बहोरीबंद निवासी शिवप्रसाद पिता कढ़ोरीलाल लोधी द्वारा मौजा तिगवा प.ह.न. 29 रा.नि.मं. बहोरीबंद अंतर्गत स्थित खसरा नंबर 22 रकवा .20 हे. भूमि आवेदन के पिता कढोरीलाल वल्द चन्दूलाल के नाम दर्ज थी। भूमि पर आवेदक का कब्जा होने के बावजूद पटवारी द्वारा अनावेदक रामेश्वर पिता चेतराम लोधी के नाम नामान्तरण प्रतिवेदन प्रदान करनें हेतु प्रस्तुत आवेदन पर तहसीलदार बहोरीबंद को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
कटनी विनोवा भावे वार्ड निवासी अंजू पटेल पिता छोटेलाल एवं लक्ष्मी बाई पटेल पिता नंद किशोर पटैल द्वारा उनकी ग्राम मिडरा, प0ह0 भदौरा तहसील बड़वारा कुल रकवा 2.850 हेक्टेयर क्षेत्र की निजी भूमि में वन मंडल अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा खेती करनें बाधा उत्पन्न करनें हेतु प्रस्तुत आवेदन पर जिला वन मंडल अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
जनसुनवाई के दौरान रविकांत बजाज द्वारा तेवरी प.ह.न. 74 राजस्व निरीक्षक स्लीमनाबाद खसरा नंबर 188 का नक्शा सुधार किये जाने बावत, माई नदी निवासी कुलवीर सिंह पिता तीरथ सिंह द्वारा सीमांकन की कार्यवाही किये जाने बावत, रमेश विश्वकर्मा पिता स्व0 के.एल. विश्वकर्मा निवासी नेहरू वार्ड द्वारा 20 हजार की राशि जमा करने के पांच वर्ष बाद भी प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ प्राप्त न होने बावत, ज्ञान चंद सहजवानी निवासी न्यू ए.सी.सी कॉलोनी द्वारा ग्राम पड़रिया स्थित खसरा नंबर 88/1 पुराना 78/1 को ट्रस्ट की भूमि को अवैध तरीके से क्रय कर बेदखल करने की शिकायत की गई।
जनसुनवाई के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी पी.पी. सिंह, श्रम अधिकारी के बी मिश्रा, जिला आपूर्ति अधिकारी बालेन्द्र शुक्ला, उपायुक्त नगर निगम पवनअहिरवार, जिला अल्पबचत अधिकारी दीपक सिंह, लोक सेवा के जिला प्रबंधक दिनेश विश्वकर्मा, कार्यपाल यंत्री लोक निर्माण विभाग हरी सिंह, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग एस.एल.कोरी सहित अन्य जिला अधिकारियों की उपस्थिति रही।