पूर्व सांसद मुन्नू बाबू ने किया अरशद जमाल सिद्दीकी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन-आंचलिक ख़बरें-राहुल गुप्ता

News Desk
By News Desk
2 Min Read

 

उत्तर प्रदेश की विधानसभा भोजपुर में साइकिल तेजी से दौड़ रही है। साइकिल की रफ्तार और बढ़ाने के लिए मोहम्मदाबाद में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। कार्यालय का उद्घाटन करने वाले हाथ थे पूर्व सांसद और वरिष्ठ समाजवादी पार्टी के नेता चन्द्रभूषण सिंह मुन्नू बाबू के। उन्होंने कार्यालय का उद्घाटन किया और साथ ही अरशद जमाल सिद्दीकी को जीत का आशीर्वाद भी दिया।
युवा सपा नेता अरशद जमाल सिद्दीकी ने भोजपुर के वाशिन्दों का दिल जीत लिया है। भगवान का दरवाजा हो या फिर मजार की सीढिय़ाँ…अरशद जमाल सिद्दीकी का सिर अदब से झुकता है। आज कार्यालय के उद्घाटन में भी नेताओं का संगम दिखाई दिया। अरशद की सरलता, सादगी और उनकी विनम्रता के कारण वरिष्ठ नेताओं का जमावड़ा रहा। पूर्व सांसद मुन्नू बाबू ने जैसे ही कार्यालय का फीता काटा अखिलेश यादव के जयकारे गूंजने लगे। इस अवसर पर बेटे को आशीर्वाद देने पूर्व विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी भी मौजूद थे। पूर्व मंत्री रामसेवक यादव, पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत, पूर्व ब्लाक प्रमुख व जिला पंचायत सदस्य डॉ.सुबोध यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष चन्द्रपाल यादव, जेपी वर्मा जी, मोहम्मदाबाद के नगर पंचायत अध्यक्ष हरीश यादव, प्रधान मोनू राठौर, पूर्व चेयरमैन अशोक यादव, पूर्व ब्लॉक प्रमुख राशिद जमाल सिद्दीकी, जिला पंचायत सदस्य आलोक यादव, जिला पंचायत सदस्य कुलदीप पाल, समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव मनदीप यादव, राजेंद्र पाल, आशीष शर्मा, सुभाष पाल, राकेश दिवाकर, विधानसभा अध्यक्ष अमित यादव, आनंद गिहार, शिवकुमार सिंह, बंटी यादव, पवन यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे.

Share This Article
Leave a Comment