बरेली में 8–9 असलाहधारी बदमाशों द्वारा परिजनों को बन्धक बनाकर की लाखों की लूट,पुलिस ने दर्ज की चोरी की रिपोर्ट।
जिला बरेली में थाना फरीदपुर क्षेत्र के ग्राम सरकड़ा में रहने बाले अरविन्द पुत्र रमेश कुमार के यहाँ बीती रात्रि 12, बजे करीब 8–10 अबैध असलाहधारी बदमाश दीबार के सहारे घर में दाखिल हुए जहाँ बदमाशों ने दो घण्टों के में सभी परिजनों को असलहों के बल पर बन्धक बनाकर 1-चैन,1-झुमकी,1-मंगलसूत्र,1-जोड़ कुण्डल सोने के 4-जोड़ी पाजेब चाँदी की तथा 24 हजार की नकदी जेवर समेत तीन लाख करीब की लुटपाट कर लुटेरे धमकी देते हुए फरार हो गए।पीड़ित अरविन्द ने बताया कि घर में घुसे लुटेरों ने उसकी पत्नी से बदसलूकी करने की कोशिश भी की जिसपर परिजनों ने शोर मचाया तो लुटेरों ने जान से मार डालने की धमकी दी तो परिजन सहम गए इसके चलते लुटेरे लूटपाट कर मौके से फरार हो गए।घटना की सूचना पर 112 पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुँचे पड़ताल की उसके बाद थाना फरीदपुर पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुँचे जहाँ घटना की पड़ताल की।पीड़ित द्वारा पुलिस को बताए जाने के बाबजूद पुलिस ने लूट की रिपोर्ट दर्ज नहीं की बल्कि मामले को चोरी में दर्ज किया है जिससे पीड़ित संतुष्ट नहीं है मामले की शिकायत उच्चाधिकारियों से करने को मजबूर है।