चयनित अभ्यर्थी 03 अगस्त तक संस्थान में प्रवेश लेना सुनिश्चित करेंः-प्रधानाचार्य

Aanchalik Khabre
1 Min Read
logo

नरेंद्र शुक्ला

उत्तर प्रदेश, हरदोई: प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हरदोई आर0के0 श्रीवास्तव ने बताया है राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश सत्र-2023 के प्रथम चरण में चयनित अभ्यार्थियों की प्रवेश सूची राज्य व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद उ०प्र० लखनऊ द्वारा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों को प्राप्त हो गयी है, प्राप्त निर्देशों के क्रम में प्रवेश प्रक्रिया 27 जुलाई से 03 अगस्त 2023 की सांय 05.00 बजे तक सम्पादित की जानी है ।

अतः प्रथम चरण चयन परिणाम में चयनित अभ्यर्थी 03 अगस्त 2023 की सांय 05.00 बजे तक अपने समस्त मूल प्रमाण-पत्रों, अंकपत्रों एवं उनकी एक-एक प्रमाणित प्रति तथा दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ सम्बन्धित चयनित संस्थान में प्रवेश लेना सुनिश्चित करें। यदि किसी चयनित अभ्यर्थी द्वारा अन्तिम तिथि तक प्रवेश नहीं लिया गया तो उसका आवंटन रद्द माना जाएगा तथा आगामी प्रकिया में सम्मिलित नही किया हो सकेगा। उन्होंने बताया कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, शाहाबाद के प्रवेश हरदोई संस्थान में किये जाएगें तथा अन्य समस्त संस्थानों के प्रवेश उसके निजी भवन में किये जाऐंगे।

Share This Article
Leave a Comment