ICFAI Ragging: सीनियर विद्यार्थियों ने की रैगिंग में सारी हदे पार

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
3 Min Read
ICFAI Ragging: सीनियर विद्यार्थियों ने की रैगिंग में सारी हदे पार

ICFAI Ragging: देहरादून के विकासनगर में राजा रोड पर स्थित आईसीएफएआई विश्वविद्यालय में बीकॉम और बीसीए के छात्रों ने मीडिया को बताया कि वे अपने ही विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा उनके साथ रैगिंग कर सारी हदें पार कर दीं। विश्वविद्यालय प्रशासन को भी इस मामले की जानकारी दी गई, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला।

Ragging से पीड़ित छात्रा ने छोड़ी ICFAI University

पीड़ित छात्र अब कोई रास्ता न खोज पाने के कारण विश्वविद्यालय से भाग गयी हैं। पीड़ित छात्रा का दावा है कि उसे पहले दिन से ही प्रताड़ित किया जा रहा था । वह घटिया व्यवहार कर रही है। हम सीनियर विद्यार्थियों को गुड मॉर्निंग, मैडम और सर कहिए। कृपया हमारे लिए चाय लेकर आइये । पूरे परिसर में घेरा बनाकर घूमें। हमारी सलाह का पालन करें। बच्ची ने दावा किया कि वरिष्ठ छात्र जहाँ भी जाते हैं, हमारा पीछा करते हैं और हमें रोकते हैं। सीनियर छात्रा ने कहा मैंने तुम्हारी फिल्म बनाई है, और मैं इसे अन्य वेबसाइटों पर पोस्ट करूँगा।

ICFAI University के प्रशासन ने Ragging पे नहीं लिया कोई एक्शन

पीड़ित छात्रा ने बताया कि गुरुवार को उसने आईसीएफएआई यूनिवर्सिटी के प्रबंधन के समक्ष यह बात रखी थी। इसके बाद डायरेक्टर और डीन के साथ बैठक भी हुई थी। इस दौरान सीनियर छात्र भी मौजूद थे। यहां भी सीनियर छात्रों ने बदसलूकी की, फिर भी डायरेक्टर और डीन ने कुछ नहीं किया। पीड़ित छात्रा ने बताया कि लिखित शिकायत के बाद आज बैठक हुई, लेकिन इस मामले में भी कोई फैसला नहीं हुआ। छात्रा ने बताया कि अब वह यूनिवर्सिटी नहीं जाती।

पीड़ित परिवारों ने मामले में कोई प्रगति न होने पर मुख्यमंत्री पोर्टल और Anti Ragging cell में भी स्थिति के बारे में विरोध जताया है। उन्होंने अनुरोध किया है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए कार्रवाई की जाए, ताकि किसी भी बच्चे का भविष्य सुरक्षित रहे। मामले की गंभीरता को देखते हुए सबंथन ने मीडिया से दूरी बना ली और इस गंभीर अपराध के मामले में संस्थान की स्थिति और प्रतिक्रिया के बारे में पूछे जाने पर चुप रहे। हालांकि, अहम सवाल यह है कि छात्रों से रैगिंग के भूत को कौन और कब उतरेगा ।

 

Visit Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

इसे भी पढ़े – बारिश के बाद Delhi NCR में कार्य यात्राएं जल भ्रमण में बदल जाती हैं: ‘Boating to office”

Share This Article
Leave a Comment