राजेंद्र राठौर
झाबुआ , दिनांक 12,4,23 को पुलिस अधीक्षक झाबुआ के द्वारा स्थाई वारंटी की तामिली गिरफ्तारी हेतु सभी थाना प्रभारियों को तत्परता से तथा सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए गए थे जिस के पालन में
एसडीओपी अनुभाग झाबुआ द्वारा दिनांक 12,4,2023 को एक टीम गठित की गई थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र सिंह द्वारा टीम बनाकर वारंटी तामिली व गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया
दिनांक 12, 4,23 को थाना कोतवाली पर मुखबिर की सूचना मिली की छगन पिता मनु मचार उम्र 24 साल निवासी कोटडा का घर पर आया है सूचना पर प्रधान आरक्षक 341 जितेंद्र सांखला आरक्षक 42 अर्जुन आरक्षक 182 जितेंद्र पुरी को रवाना किया गया फौजदारी मुकदमा नंबर 1237/2018 धारा 379 के स्थाई वारंटी छगन पिता मनु मां चार उम्र 24 साल निवासी कोटडा वर्ष 2016 से फरार था जिसे आज दिनांक 12,4,23 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया