Sewer की शिकायतों पर जल मंत्री आतिशी ने ग्राउंड पर पहुँच कर लिया जायज़ा

Aanchalik khabre
5 Min Read
Sewer की शिकायतों पर जल मंत्री आतिशी ने ग्राउंड पर पहुँच लिया हालात का जायज़ा

Sewer की बदहाल स्थिति देख जलमंत्री ने लगाई अधिकारियों को फटकार

Sewer शिकायतों के मद्देनज़र निरीक्षण की श्रृंखला को जारी रखते हुए जल मंत्री आतिशी ने गुरुवार को अशोक विहार के जे.जे.कॉलोनी के विभिन्न हिस्सों में जाकर निरीक्षण किया और गलियों में Sewer का बहता पानी देख अधिकारियों को फटकार लगाई। सीवर की बदहाल स्थिति देख यहाँ जलमंत्री ने अधिकारियों को फटकार लगाई और सख़्त चेतावनी देते हुए कहा कई, अधिकारी ज़िम्मेदारी के साथ अपना काम करें वर्ना कड़े परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहे। बता दें कि, यहाँ लोगों से लगातार सीवर की शिकायतें मिल रही थी उसके बावजूद अधिकारियों द्वारा उसके समाधान को लेकर कोई कदम नहीं उठाया जा रहा था।
Sewer की शिकायतों पर जल मंत्री आतिशी
ऐसे में जल मंत्री ने स्वयं ग्राउंड जीरो पर उतरकर समस्या का जायज़ा लिया। निरीक्षण के दौरान लोगों ने जल मंत्री से साझा करते हुए कहा कि क्षेत्र में लंबे समय से Sewer की समस्या है। महीनों से सीवर लाइनें साफ़ नहीं हुई है, इस कारण सीवर का पानी गलियों में बह रहा है।

जनता ने जल मंत्री से साझा की समस्या-लंबे समय Sewer Water लाइनों की सफ़ाई नहीं हुई, गलियों-घरों में जा रहा गंदा पानी

Sewer की शिकायतों पर जल मंत्री आतिशी

इस बाबत उन्होंने जल बोर्ड को इस समस्या से अवगत करवाया, बार बार शिकायतें भेजी लेकिन उसके बावजूद सीवर समस्या को दूर करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया और अधिकारी समस्या सुनने के लिए तैयार नहीं है।
IMG 20231207 WA0031 scaled
जनता की शिकायतों पर तुरंत संज्ञान लेते हुए जलमंत्री ने अधिकारियों को फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार ने लापरवाही की कोई जगह नहीं है। अधिकारियों को हमेशा जनता के प्रति जबाबदेह होना चाहिए अगर कोई भी अधिकारी इसमें लापरवाही दिखाते है तो अपने ख़िलाफ़ कड़े एक्शन के लिये तैयार रहे। उन्होंने अधिकारियों को क्षेत्र में Sewer की सभी समस्याओं को जल्द से जल्द दूर करने के निर्देश दिये।
औचक निरीक्षण के दौरान जल मंत्री ने पाया कि कई गलियों में Sewer का पानी सीवर के बाहर बह रहा है, इससे लोगों को काफ़ी परेशानियों हो रही है और गालियाँ भी क्षतिग्रस्त हो रही है।गली में सीवर के बहते पानी को देखकर जल मंत्री ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार में ऐसी लापरवाही स्वीकार्य नहीं है और अधिकारी समस्या को दूर करने के लिए तुरंत काम शुरू करवाए।

निरीक्षण में चौंकाने वाला सच आया सामने- मशीनें मौजूद उसके बावजूद उनका Sewer लाइन की सफ़ाई में नहीं हो रहा इस्तेमाल

Sewer की शिकायतों पर जल मंत्री आतिशी

 

निरीक्षण के दौरान लॉग बुक चेक करने पर जल मंत्री ने पाया कि मशीनों के मौजूद होने के बावजूद Sewer सफ़ाई नहीं की जा रही है। ऐसे में जल मंत्री ने कहा कि, मशीनें मौजूद होने के बावजूद सीवर की सफ़ाई नहीं हो रही है और जनता परेशान है। उन्होंने अधिकारियों से सवाल किया कि, सीवर की सफ़ाई के मामले ऐसी लापरवाही क्यों की जा रही है?

जल बोर्ड का काम लोगों को साफ़ पानी और बेहतर Sewer व्यवस्था मुहैया करवाना

जल मंत्री ने कहा कि, जल बोर्ड का काम लोगों को साफ़ पानी और बेहतर सीवर व्यवस्था मुहैया करवाना है। और अगर अधिकारी जनता के प्रति अपनी ये ज़िम्मेदारी नहीं निभा पा रहे है तो नौकरी छोड़ दे। केजरीवाल सरकार में जनता के प्रति ये लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने अधिकारियों की कड़े शब्दों में निर्देश देते हुए कहा कि, सभी संबंधित अधिकारी रोज़ाना ग्राउंड विजिट करें, समस्याओं की चेकलिस्ट बनाए और अशोक विहार जे.जे.कॉलोनी के हर ब्लॉक में मशीनें लगवाकर सभी सीवर लाइनों को तुरंत साफ़ करवाने का काम करे।
जल मंत्री आतिशी ने लोगों से वादा करते हुए कहा कि, चाहे कितनी भी बाधाएँ आ जाए लेकिन जब तक श्री अरविंद केजरीवाल जी दिल्ली के मुख्यमंत्री है वो दिल्ली की जनता के काम रुकने नहीं देंगे।

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़े:CM केजरीवाल का बड़ा फैसला CAG करेगा दिल्ली जल बोर्ड का 15 साल का Audit

Share This Article
Leave a Comment