—- कला संस्कृति एवं युवा बिभाग बिहार सरकार द्वारा आयोजित सुपौल सदर प्रखंड स्थित हरदी लोरिक धाम में पिछले तीन से चल रहे वीर लोरिक महोत्सव मंगलवार की देर शाम सम्पन्न हो गया। तीन दिनों से लगातार चल रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम की धूम में स्थानीय कलाकारों एवं बाहर से आये कलाकारों ने उपस्थित हज़ारों की भीड़ का मन मोह लिया, समापन कार्यक्रम को चार चांद लगाने के लिये पटना सेे आयी राज्य स्तरीय कलाकार नीतू कुमारी नवगीत की टीम ने एक से बढ़कर एक शास्त्रीय नृत्य, पारम्परिक गीत, सूफी, होली, छठ गीत गाकर लोगो को झूमने पर मजबूर कर दिया, लोगो की डिमांग को देखते हुये देर शाम तक कार्यक्रम चलता रहा, इस दौरान कई बार सुपौल के लोकप्रिय SDPO विद्यासागर की गीत का भी फ़रमाइश उपस्थित श्रोताओं ने किया, जिसपर विद्यासागर ने होली गीत गाकर लोगो को खूब झुमाया।
वहीं समापन कार्यक्रम में DM महेंद्र कुमार , प्रभारी SP सुधीर कुमार पोरिका ने पटना की कलाकार नीतू कुमारी नवगीत को शॉल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया, एवं मौके पर लोरिक की ललकार पुस्तक का विमोचन किया, इस महोत्सव में लगाये गये सरकारी स्टॉल में प्रथम स्थान कृषि विभाग ,दूसरा स्थान DRDA, और तृतीय स्थान जीविका को मिला, स्थानीय लोगों ने इस महोत्सव का तीन दिनों तक भरपूर मजा लिया और सफल कार्यक्रम को खूव सराहा। कार्यक्रम को सफल बनाने में अपर समाहर्ता अखिलेश कुमार झा, जिला कृषि पदाधिकारी पी0 के0 झा, SDO कयूम अंसारी, SDPO विद्यासागर, अंचल निरीक्षक बासुदेव रॉय, SHO संदीप कुमार सिंह, RDO राहुल राज, किसान सलाहकार अमन कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
वीर लोरिक महोत्सव सम्पन्न-आंचलिक ख़बरें-बाबुल मंडल

Leave a Comment Leave a Comment