सुल्तानपुर:- जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स द्वारा मंगलवार को अस्थायी गोवंश आश्रय स्थल शेषनपुर, विकास खण्ड प्रतापपुर कमैचा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय कुल 66 गोवंश संरक्षित मिले, जिसमें 26 नर तथा 40 मादा थे।जिलाधिकारी द्वारा पशुओं के सुरक्षा हेतु लोहे के ऐंगल से बनी बाड़ की प्रशंसा की एवं गोवंशों के लिये हरा चारा, भूषा आदि का रख-रखाव उत्तम पाया गया। मौके पर उपस्थित पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा जिलाधिकारी को बताया गया कि प्रतिदिन आश्रय स्थल का निरीक्षण/सत्यापन किया जा रहा है तथा आवश्यतानुसार चिकित्सा आदि की जा रही है। डीएम ने निर्देशित किया कि गोवंश के खान-पान एवं नियमित रूप से साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाय तथा पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा दैनिक सत्यापन/निरीक्षण कर आवश्यक सुविधा उपलब्ध करायी जाय। इस अवसर पर पशुचिकित्सा अधिकारी शाहपुर डाॅ0 विरेन्द्र प्रताप, ए0डी0ओ0 आई0एस0बी0, ग्राम विकास अधिकारी सहित आदि उपस्थित रहे।