अगर आप सुलतानपुर के रहने वाले हैं तो होशियार हो जाइए। इस जिले में एक ऐसा गैंग चल रहा है जो राह चलते लोगों को अपनी परेशानी बता कर चंगुल में फंसा लेता है। उसके बाद शुरु होती है ब्लैकमेलिंग की वो कहानी, जिसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। पैसों की खतिर ये गैंग फंसे हुये लोगों का मान सम्मान भी खत्म करने से नही चूकता। दरअसल सुल्तानपुर में सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो ने तहलका मचा रखा है। इस वीडियो में अर्धनग्न युवक को कुछ युवक और युवतियां पीटते नजर आ रहे हैं। लेकिन इस वायरल वीडियो की जब पड़ताल की गई तो जो तथ्य सामने आए उसे जानकर आप भी दंग रह जायेंगे। इस वीडियो को वायरल भी इसलिये किया गया ताकि दबाव बनाकर मुकदमा मैनेज किया जा सके। पढ़िए ये खास रिपोर्ट दरअसल ये मामला है बीते 14 जुलाई का, जहां नगर कोतवाली के पयागीपुर के रहने वाले प्रिंस सिंह दोपहर साढ़े 12 बजे किसी काम से शहर आ रहे थे। प्रिंस नगर के डाकखाने चौराहे पर पहुंचे ही थे कि वहीं पर एक लड़की ने इन्हें रोक लिया और परेशानी बताकर जल्द से जल्द सिरवारा रोड पर घर छोड़ने का अनुरोध करने लगी। घर के पास पहुंचते ही लड़की ने इसके पीछे कुछ ऐसी चीज लगा दी जिससे प्रिंस डर गया। लड़की उसे घर के अंदर ले गई जहां पहले से मौजूद 3 युवक और एक युवती ने जबरन इनका कपड़ा उतरवा दिया। इसकी चैन,अंगूठी,नगदी और मोबाइल छीन लिया और जमकर पिटाई की। इतना ही नही इन लोगों में और पैसों की डिमांड की। किसी तरह पैसे घर से लाने के बहाने वहां से निकला और पुलिस को सूचना दी। फिलहाल पुलिस ने इस गैंग पर मुकदमा दर्ज कर लिया और करीब डेढ़ महीनों से पड़ताल कर रही है। लेकिन इसी बीच इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया ताकि प्रिंस पर दबाव बनाया जा सके और मामला मैनेज किया जा सके। फिलहाल प्रिंस और उसका परिवार मामला मैनेज करने के बजाय ऐसे लोगों को सबक सिखाने की पूरी तैयारी कर चुका है। ताकि लोग ऐसे गिरोह के चंगुल में न फंसे।
वहीं पुलिस अधीक्षक की माने तो इस मामले में पुलिस ने पहले ही मुकदमा दर्ज कर लिया है। अब इस वीडियो को साक्ष्य के रूप में रख लिया गया है। जल्द ही इस गिरोह का पर्दाफाश किया जाएगा और दोषियों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
सूत्रों की माने तो इस गैंग के चंगुल में कई लोग फंस चुके हैं, लेकिन बदनामी के डर से कोई आगे नही आया। कई लोग मामले को मैनेज भी कर चुके हैं। दिलचस्प बात तो ये है कि इस गैंग के पीछे कई ऐसे लोग हैं जो ऐसे लोगों के संरक्षक बने हुये हैं। पुलिस अधीक्षक ने ऐसे संरक्षकों को भी रडार पर ले रखा है, और जल्द खुलासे दावा कर रहे हैं।