बरेली विधानसभा 123 बिथरी चैनपुर में चुनावी दौड़ में हाथी और साइकिल -आंचलिक ख़बरें-फ़ैयाज खान

News Desk
1 Min Read

 

बरेली विधानसभा 123 बिथरी चैनपुर में चुनावी दौड़ में हाथी और साइकिल बराबर वही पीछा करती पतंग की ऊंचाई भी देखी जा रही है देखना यह है कि 14 तारीख को किसकी कितनी स्पीड और कितनी ऊंची पतंग उड़ती है जहां अगम की साइकिल मैं ऐसा लग रहा है जैसे मुस्लिम बोटो का साइकिल में गिरीश लग गया है तो वही आशीष पटेल का हाथी स्पीड पकड़ चुका है बृहस्पतिवार को मोहल्ला बाजार नगर पंचायत ठिरिया निजाबत खां में बीएसपी के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री जिला बदायूं के विधायक आशीष पटेल के समर्थन में स्टेज पर दहाड़े तो माहौल गरमा गया और लोगों की सोच को कुछ और सोचते देखा गया
नई सपा और पुरानी सपा में जमीन और आसमान का फर्क बता गए पूर्व मंत्री आबिद रजा आबिद रजा ने खुले मंच से कहा समाजवादी को वोट देना भूल नहीं गुना होगा इस मौके पर आशीष पटेल के साथ भारी पदार्थ में स्थानीय लोग नजर आए देखिए क्या कह गए पूर्व मंत्री आबिद रजा

Share This Article
Leave a Comment