https://youtu.be/YOVO7B-YWqI
बरेली संवाददाता ज़ुबैर खान ने इत्तेहादे मुस्लमीन के युवा नेता आसिफ शेख से की खास बातचीत।
बरेली मीम पार्टी के जिलाध्यक्ष आसिफ शेख ने कहां की हमारी पार्टी उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है, हम प्रदेश में चुनाव लड़के गरीबो की सेवा करना चाहते है उनकी आवाज बनना चाहते है पार्टी की मनसा से हम ज़न सम्पर्क कर रहे है और मीम पार्टी को मजबूत करने का काम कर रहे है। शेख ने कहां हमे बीजीपी का एजेंट न कहाँ जाए जहां हम चुनाव नही लड़ते है वहां बीजीपी क्यों जीत जाती है, हम मुस्लिम और दलितों के हक की लड़ाई लड़ रहे है और लड़ते रहेंगे, आसिफ ने सभी देश से भाईचारे से रहने की अपील भी की है।