शाजापुर में विधिक साक्षरता शिविर और शिक्षक अमृत महोत्सव, वरिष्ठ शिक्षकों का सम्मान

Aanchalik Khabre
2 Min Read
शाजापुर

शाजापुर।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाजापुर और प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार 9 सितम्बर को गांधी हाल में विधिक साक्षरता शिविर और शिक्षक अमृत महोत्सव का आयोजन हुआ। इस अवसर पर 75 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके सेवानिवृत्त शिक्षकों को शाल, श्रीफल और पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि और मंचासीन अतिथि

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष आनंद कुमार तिवारी रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में सचिव नमिता बौरासी और जिला विधिक सहायता अधिकारी शिखा शर्मा मंचासीन रहीं।

शिक्षकों और पेंशनर्स का सम्मान

  • 75 वर्ष पूर्ण कर चुके सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
  • जुलाई–अगस्त माह में जन्मदिन मनाने वाले पेंशनर्स का अभिनंदन हुआ।
  • जुलाई, अगस्त और सितम्बर 2025 में सेवानिवृत्त हुए शासकीय सेवकों का स्वागत किया गया।

इस अवसर पर न्यायाधीश आनंद कुमार तिवारी ने कहा:

“वृद्धजनों का आशीर्वाद अमूल्य धरोहर है। वरिष्ठजनों का सम्मान ही हमारे संस्कार और संस्कृति की पहचान है।”

वरिष्ठजन और पेंशनर्स की बड़ी उपस्थिति

कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष राजेन्द्र रिणवा, सचिव शंकरलाल शर्मा सहित वरिष्ठ पेंशनर्स बद्रीप्रसाद सोराष्ट्रीय, शिवनारायण धारिया, सुरेशचन्द्र राठौर, गोकुलप्रसाद फुलेरिया, बालचंद्र सोराष्ट्रीय, ओ.पी. नागर, दिलीप जोशी, लक्ष्मीचंद पाटीदार, रामसिंह पंवार और मनोहरलाल श्रीवास्तव समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

विधिक योजनाओं की जानकारी

कार्यक्रम के समापन अवसर पर सचिव नमिता बौरासी ने वरिष्ठ नागरिकों और माता-पिता के लिए उपलब्ध विधिक सेवाओं और योजनाओं की जानकारी दी। इसमें शामिल थीं:

  • विधिक सेवा योजना 2015
  • वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण एवं कल्याण अधिनियम 2007
  • नालसा एवं सालसा की विभिन्न योजनाएं

Also Read This –चित्रकूट पहुंचेगी मोबाइल विज्ञान प्रदर्शनी, बच्चों में जागी वैज्ञानिक सोच

Share This Article
Leave a Comment