जो गोलीयां Border पर दुश्मनों पर चलाई जाती हैं आज वह गोलीयां किसानो पर चलाए जा रही है
भारत बंद आह्वान के चलते निसिंग में किसान, मजदूर व विभिन्न कर्मचारीयों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रोष प्रकट किया। संयुक्त किसान मोर्चा व ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर मजदूर, कर्मचारियों की हड़ताल ग्रामीण भारत बंद को लेकर सभी संगठनों ने निसिंग पार्क में पहुंचकर एकता का परिचय दिया और भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
सर्व कर्मचारी संघ के जिला प्रधान सुशील गुर्जर सिरसी ने कहा कि कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाए, किसानों के लिए खरीद गारंटी का कानून बनाया जाए यदि सरकार इन मांगों को पूरा नहीं करती तो आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि इस भाजपा सरकार को बड़ी आशा से बनाया था और आज भाजपा सरकार से ही सभी वर्ग परेशान है। हरियाणा कर्मचारी महासंघ, सर्व कर्मचारी संघ सीटू के सभी के कर्मचारी यहां पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने इस हड़ताल पर सबक ले लेना चाहिए।
सुशील गुर्जर ने कहा कि जिस प्रकार से आम जनता दिल्ली जाती है। उसी प्रकार से किसान भी हरियाणा से होते हुए दिल्ली की ओर जा रहे थे। उन्होंने पंजाब और हरियाणा में कोई भी आंदोलन नहीं करना था, लेकिन सरकार ने तो शंभू Border को चीन और पाकिस्तान का Border बना दिया। उन्होंने कहा कि जो गोलियां Border पर दुश्मनों पर चलाई जाती हैं। आज वह गोलियां और आंसू गैस के गोले किसानो पर चलाए जा रहे है।
किसान सभा के जिला प्रधान गुलजार सिंह ने कहा कि 2014 से पहले मोदी ने कहा था कि भाजपा की सरकार बनने पर पहली ही कलम से किसान, मजदूर का कर्ज माफ किया जाएगा। वहीं भाजपा सरकार किसानों पर विभिन्न धाराओं के तहत झूठे मुकदमे कर रही है। समय रहते अपने वादों को सरकार पूरा करें और लागू करें नहीं तो सरकार ने इसका खामियाजा आने वाले चुनाव में भुगतना पड़ेगा। कहा कि तीन काले कानून की वापसी करवाने को लेकर किसान आंदोलन हुआ था।
अपने वादों से मोदी सरकार मुकर चुकी है
उसमें न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसल खरीद की कानून गारंटी, बिजली बिल 2020 की वापसी, लखीमपुरी खीरी के दरिंदों को सजा दिलवाने जैसे वादों से मोदी सरकार मुकर चुकी है। वैसे तो मोदी रोजाना गारंटी दे रहे हैं परंतु न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी नहीं दे रहे हैं।
भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश चेयरमैन यशपाल राणा ने कहा कि आज सिसौली में कई राज्यों की मीटिंग है इस मीटिंग में कई राज्यों के अध्यक्ष और नेता पहुंचेंगे और जो भी उस मीटिंग से आदेश आएगा उसके तहत आंदोलन को और भी तेज करना पड़े, लेकिन अब किसान पीछे हटने वाले नहीं है।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार किसान, मजदूर और आम जनता को बर्बादी की कगार पर ले आई है। पढ़े लिखे बेरोजगार दर-दर की ठोकरे खाने को मजबूर है। उन्होंने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी और गरीबी बढ़ाने वाली विनाशकारी नीतियों के खिलाफ उठने वाली आवाज को दबाने के लिए देश के लोकतंत्र का गला घोट कर तानाशाही की ओर ले जाया जा रहा है। बिजनेस राणा ने कहा कि सरकार का नारा है बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ आज बेटियों को अपना हक लेने के लिए सड़कों पर उतरकर धरने, प्रदर्शन और हड़ताल करनी पड़ रही है उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में आय तो दुगनी नहीं हुई लेकिन महंगाई जरूर चार गुना हुई है।
किसान नेता अक्षय नरवाल को खनोरी Border किया गिरफ्तार सभी संगठन हुए एक और बड़े आंदोलन की दी चेतावनी
राष्ट्रीय किसान मजदूर,महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अक्षय नरवाल को 13 फरवरी शाम को खनोरी Border से किसान नेता को गिरफ्तार किया गया। किसान नेत्री प्रियंका खरकरामजी ने बताया कि चंडीगढ़ में केंद्रीय मंत्रियों की मीटिंग से अक्षय नरवाल वापिस आ रहे थे। अक्षय नरवाल संयुक्त किसान मोर्चा की मीटिंग का एक हिस्सा थे।अक्षय नरवाल को पहले से पुलिस प्रशासन ने निशाना बना रखा था क्योंकि जिन संगठनों ने आंदोलन की कॉल दी है उसमें अक्षय नरवाल हरियाणा की तरफ से एक मुख्य चेहरा हैं।
उन्होंने प्रशासन व सरकार से चेतावनी देते हुए कहा कि किसान नेताओं पर जो झूठे मुकदमे लगाए गए हैं। सरकार जल्दी से किसान नेताओं को बिना शर्त से रिहा करें।भारतीय किसान यूनियन की प्रदेश प्रवक्ता प्रियंका खरकरामजी ने बताया कि रात को ही कोर्ट खुलवाकर अक्षय को जींद जेल में भेजा गया और दस धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।
जो भी मामले अक्षय पर दर्ज किए गए है सारे अनैतिक व आधारहीन हैं। उन्होंने बताया कि एफ आई आर में लिखा है कि अक्षय खालिस्तान का झंडा फहरा रहा था और हथियारों से पुलिस पर हमला कर रहा था जबकि अक्षय के साथियों से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि अक्षय बहुत ही समझदार व सुलझा हुआ इंसान है और मात्र 26 वर्ष की आयु में 10 साल से अधिक सामाजिक जीवन में दे चुका है । अक्षय नरवाल की गिरफ्तारी के बाद सभी में रोष है ।
हरियाणा के लगभग सभी किसान संगठनों ने साझी मीटिंग करके आंदोलन का फ़ैसला लिया है। गांव गांव मीटिंग करके अक्षय के किसान नेताओं ने समर्थन जुटाना शुरू कर दिया है और सरकार को कड़ी चेतवानी देते हुए कहा है कि अगर जल्द से जल्द अक्षय नरवाल को रिहा नहीं किया गया तो सरकार अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहे। उन्होंने बताया कि किसान नेता अक्षय नरवाल सोनीपत जिले के कथूरा गांव के रहने वाले हैं । अक्षय के गांव में भी पंचायत रखी गई है और सरकार को कहा है कि अगर जल्द से जल्द अक्षय रिहा नही होता है तो गांव के लोग कोई भी कड़ा फैंसला सरकार के खिलाफ ले सकते हैं।
इस घोर कलयुग में आत्मा को परमात्मा से मिलना अति आवश्यक:बीके उर्मिला बहन
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी आश्रम निसिंग की ओर से महाशिवरात्रि का पर्व मनाना शुरू कर दिया है। शिवरात्रि के उपलक्ष्य में बस्तली मे विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।बस्तली मे झंडा चढ़ाकर शिवरात्रि के पावन पर्व की शुरुआत की और कई घरों पर झंडा चढ़ाया गया। इस दौरान निसिंग से आई बीके उर्मिला बहन ने लोगों को शिवरात्रि का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि मनुष्य को ज्ञान की खोज करनी चाहिए। जब आपको इस ज्ञान का अहसास हो जाऐगा तो समस्त संसार को आप अपना मानने पर विवश हो जाएंगे। आपके मन में किसी के प्रति किसी प्रकार का द्वेष नहीं रहेगा और विश्व में शांति स्थापित होगी।
उन्होंने बताया कि ब्रह्माकुमारी आश्रम का उद्देश्य सर्वत्र शांति का प्रसार करना है। प्रत्येक मुनष्य का पिता एकमात्र परमात्मा है और हम सब उसकी संतान। दीदी ने कहा कि इस घोर कलयुग में आत्मा को परमात्मा से मिलना अति आवश्यक है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बुराइयों को छोड़कर ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय से जुड़ समाज को इस संस्थान का महत्व जानने के लिए शुरुआत करनी होगी। तभी सही मायने में शिवरात्रि का मतलब समझा जाएगा।
इस मौके पर बहनों द्वारा शब्द गायन किया गया लहर लहर लहराए रे शिव बाबा का झंडा।उर्मिला दीदी ने परमपिता परमात्मा के धरती पर अवतरित होने का संदेश दिया और लोगों को परमपिता परमात्मा की भक्ति करने को लेकर जागरूक किया।अंत में झंडा चढाने की रस्म के साथ मिसरी और केले का प्रसाद वितरित किया गया।जिसमें इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में बहन और भाई मौजूद रहे।
निसिंग/ जोगिंद्र सिंह
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े: Congress Party के सभी बैंक खाते फ्रीज किए गए