भोपाल में आयोजित C-20 सम्मेलन में शारदा समूह की लगाई गई प्रदर्शनी

News Desk
By News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2023 07 03 at 83607 PM

राजेंद्र राठौर

G-20 सम्मेलन के अन्तर्गत भोपाल में आयोजित C-20 समिट में नगर के शारदा विद्या मंदिर व केशव इंटरनेशनल स्कूल के छात्र कोणार्क तिवारी व पीयषू पाटील ने सहभागिता की।
भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आईसीसीआर) के अध्यक्ष डॉ. विनय सहस्रबुद्धे, एमएसएमई मंत्री ओम प्रकाश सकलेचा ने कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में इस सम्मेलन का शुभारंभ किया। शुभारंभ सत्र में, खलीफा बिन जॉयेद अल नाहयन फाउंडेशन के जनरल डायरेक्टर मोहम्मद हाजी अल खूरी, आईएसआरएन के सीईओ और सेवा सम्मेलन के राष्ट्रीय समन्वयक संतोष गुप्ता उपस्थित रहे।
उपरोक्त कार्यक्रम में शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के प्रतिमान केंद्र के रूप में शारदा विद्या मंदिर व केशव इंटरनेशनल स्कूल द्वारा आकर्षक प्रदर्शनी लगाई गई जिसमें संस्था द्वारा किये जा रहे सेवा कार्यों, शिक्षा से समाज में परिवर्तन एवं आत्मनिर्भर भारत जैसे विषयों पर हो रहे विभिन्न प्रयोगों व कार्यों का प्रदर्शन किया गया।WhatsApp Image 2023 07 03 at 83607 PM 1
प्रदर्शनी का प्रतिनिधित्व कर रहे शारदा विद्या मंदिर के उप-प्राचार्य मकरंद आचार्य ने बताया कि इस सम्मेलन में भारत एवं 16 अन्य देशों के प्रतिनिधि सहित लगभग 500 बुद्धिजीवी, गणमान्य प्रतिभागियों ने हमारी प्रदर्शनी का अवलोकन किया। मुख्य रूप से डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे ओम प्रकाश सकलेचा, मोहम्मद हाजी अल खूरी, पद्मश्री उमा शंकर पांडेय एवं एम पी टूरिज्म कर वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रदर्शनी का गहन अवलोकन कर संस्था द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की। उपरोक्त प्रर्दशनी शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के राष्ट्रीय सचिव अतुल कोठारी की प्रेरणा से लगाई गई।

इस अवसर न्यास के मध्य क्षेत्र के सह-संयोजक एवं शारदा विद्या मंदिर व केशव इंटरनेशनल स्कूल के संचालक ओम शर्मा ने कहा कि यह विद्यालय ही नहीं वरन् पूरे झाबुआ के लिए गौरव का विषय है कि देशभर से चयनित 15 प्रदर्शनियों में से झाबुआ जैसे सुदूर क्षेत्र में चल रहे प्रयासों के लिये एक प्रदर्शनी को आरक्षित किया गया। इस प्रकार के आयोजनों में सहभागिता करने से प्रेरणा तो मिलती ही है साथी ही आगे इस प्रकार के कार्यों को बढ़ावा देने में एक नई ऊर्जा भी मिलती है। निश्चित ही शारदा समूह के शिक्षण संस्थान देश में शिक्षा से समाज परिवर्तन का एक नवीन मॉडल प्रस्तुत करेंगे।

बता दें कि G-20 समिट के अन्तर्गत देश के सभी राज्यों में विभिन्न विषयों पर सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं, मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में दो दिवसीय C-20 सेवा कार्यकारी समूह का सेवा सम्मेलन आयोजित किया गया था।

Share This Article
Leave a Comment