Shashi Tharoor Conflict on Colombia: पाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए भारतीय डेलीगेशन विदेशी दौरे पर है। इस बीच शशि थरूर ने मेजबान देश को उसी के सामने लताड़ दिया।
Columbia Shashi Tharoor: पहलगाम आतंकी हमलें के बाद पाकिस्तान को दुनिया के सामने बेनकाब करने के लिए भारत की 7 टीमें अलग – अलग देशों के दौरे पर है। जहां वो पाकिस्तान को हर मोर्चे पर आइना दिखा रहा है। इसी में एक टीम शशि थरूर के नेतृत्व वाली है। जो अमेरिका और उसके पड़ोसी देशों के दौरे पर हैं। शशि थरूर पनामा और गुयाना से होते हुए कोलंबिया पहुंचे। शशि थरूर ने कोलंबिया की राजधानी बोगोटा में आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर के तहत की गई कार्रवाई की जानकारी दी। इस बीच शशि थरूर ने कोलंबिया सरकार के प्रति नाराजगी व्यक्त की। शशि थरूर ने कहा आतंकवाद के रुख पर हम कोलंबिया सरकार से नाराज हैं। मुझे दुख है कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत कार्रवाई में पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमलें के बाद कोलंबिया सरकार ने उनके प्रति संवेदना जताई।
शशि थरूर ने कोलंबिया और पाकिस्तान को किया बेनकाब
कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व में शुक्रवार को सांसदो का डेलीगेशन कोलंबिया की राजधानी बोगोटा पहुंचा। शशि थरूर इस समय पांच देशों के दौरे पर अपने डेलीगेशन का नेतृत्व कर रहे हैं। शशि थरूर ने बोगोटा में मीडिया से बातचीत करते हुऐ कहा कि पहलगाम आतंकी हमलें में मारे गए लोगों के प्रति कोलंबिया सरकार ने कोई सहानभूति नहीं दिखाई। सरकार की तरफ से एक बयान भी नहीं दिया गया। जबकि भारत ने जब 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर की कार्यवाही में पाकिस्तान के आतंकी अड्डे ध्वस्त किए तो कोलंबिया सरकार ने मारे गए आतंकियों के प्रति शोक जताया। और हमले की निंदा की। हम कोलंबिया सरकार की प्रतिक्रिया से नाराज हैं। थरूर ने आगे कहा कि जो लोग आतंकियों को भेजते हैं। और जो आतंकियों का सामना करते हैं। दोनों के बीच कोई नैतिक समानता नहीं हो सकती। हम तो सिर्फ इस तरह की हरकत में आत्म रक्षा का अधिकार निभा रहे हैं। अगर आतंक के मुद्दे पर भारत और कोलंबिया के बीच कोई गलतफहमी है। तो उसे दूर करने आएं हैं। भारत की कार्रवाई पूरी तरह से राक्षातंक और वैध थी। भारत अपने कोलंबियाई मित्रों से विस्तार की बात करना चाहता है।
भारतीय दूतावास ने क्या कहा
पाकिस्तान को बेनकाब और आतंकवाद को अवगत कराने के लिए भारत ने 7 टीमों का डेलीगेशन भेजा है। जो 33 राजधानियों का दौरा करेंगी। शशि थरूर के नेतृत्व वाला डेलीगेशन अभी कोलंबिया में हैं। जहां उन्होंने आतंकवाद पर बात रखी। वहीं कोलंबिया में भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि कोलंबिया में भारत के राजदूत वानलालुहमा ने प्रतिनिधिमंडल का गर्मजोशी से स्वागत किया। जिससे आतंक के खिलाफ रुख साफ करने को लेकर बात हुई। कोलंबिया सरकार ने भारत के पक्ष को अच्छी तरह सुना। वहीं भारत की कोशिश है कि दुनिया में डेलीगेशन के जरिए पाकिस्तान का असली चेहरा सबके सामने आए। जिससे जून में होने वाली FATA ( Financial Action Task force) बैठक में पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट में डाला जाए। जिससे पाकिस्तान को फंड ना मिले। संयुक्त राष्ट्र की निगरानी हो। और आतंकवाद पर लगाम लगाई जा सके।
भारत में शशि थरूर की हो रही आलोचना
एक तरफ कांग्रेस के लीडर शशि थरूर अपने डेलीगेशन टीम के साथ पाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए विदेशी दौरा कर रहे हैं। तो दूसरी तरफ उन्हीं की पार्टी के नेता उनकी आलोचना कर रहे हैं। कांग्रेस नेता उदित राज ने मीडिया को दिए गए एक इंटरव्यू में कहा कि शशि थरूर भाजपा के सुपर प्रवक्ता हैं। वो पीएम मोदी और सरकार के पक्ष में बोल रहे है। शशि थरूर कुछ भी बोले जा रहे हैं। जो बीजेपी ने किया भी नहीं। क्या उन्हे पता भी है कि पहले की सरकारें क्या करती थी। शशि थरूर ने जब से सरकार और पीएम नरेंद्र मोदी के कार्य की तारीफ की है। कांग्रेस को यह बात खटकने लगी है
Follow Us On
YouTube: @Aanchalikkhabre
Facebook: @Aanchalikkhabre
Instagram: @aanchalik.khabre
Twitter “X” : aanchalikkhabr
LinkedIn: aanchalikkhabre
यह भी पढ़े : Lashkar-e-Taiba: भारत के खिलाफ बड़ी साजिश रच रहा लश्कर, बांग्लादेश सरकार भी सतर्क