मेघनगर जिला पत्रकार संघ के संस्थापक और मूर्धन्य पत्रकार स्वर्गीय यशवंत घोड़ावत की आठवीं पुण्यतिथि के अवसर पर झाबुआ जिले के पत्रकारों का महासम्मेलन गुरुवार को मेघनगर में होगा। इस महा सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रुप में पदमश्री महेश शर्मा, कलेक्टर सोमेश मिश्रा, एसपी आशुतोष गुप्ता, शिक्षाविद पारस सकलेचा, साहित्यकार आशीष दशोत्तर औद्योगिक संगठन मेघनगर के अध्यक्ष अजयवीर सिंह, शहर के प्रमुख समाजसेवी विनोद बाफना, सुरेशचंद्र जैन और विधायक वीरसिंह भूरिया रहेंगे। मेघनगर के बाफना आश्रय में आयोजित होने वाले इस पत्रकार महासम्मेलन में झाबुआ जिले के ग्रामीण अंचलों के साथ-साथ प्रमुख शहरों के पत्रकार शामिल होंगे। आयोजन का उद्देश्य पत्रकारिता के क्षेत्र में बढ़ रही प्रतिस्पर्धा, पत्रकारों के दायित्व के साथ-साथ पत्रकारिता के दौरान आने वाली कठिनाइयों के विषय पर चिंतन और मनन करना है। जिला पत्रकार संघ के नवागत अध्यक्ष राजेश सोनी पूर्व जिला अध्यक्ष संजय भटेवरा पत्रकार संघ के संरक्षक हरिशंकर पवार ठाकुर निर्मल सिंह मनोज चतुर्वेदी और मेघनगर पत्रकार संघ के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सोनगरा ने जिले के समस्त पत्रकारों को इस आयोजन में सम्मिलित होने की अपील की है। इस महासम्मेलन का आयोजन कोरोना 19 के प्रोटोकाल के अनुसार किया जाएगा , जिसके तहत सभी पत्रकारों को मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है। आयोजन खुले मैदान में होने से सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन होगा साथ ही साथी पत्रकारों को सेनेटाइजर करने के बाद कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश करवाया जाएगा।
राष्ट्रगान के साथ शुरू होगा आयोजन
मेघनगर पत्रकार संघ के संरक्षक मोहन संघवी और सुभाष गहलोत ने बताया कि मेघनगर के बाफना आश्रय में आयोजित कार्यक्रम सुबह 11 बजे अतिथियो के आगमन के साथ ही शुरू हो जाएगा। कार्यक्रम कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान के साथ किया जाएगा । राष्ट्रगान के बाद दिवंगत पत्रकार यशवंत घोड़ावत के अष्टम पुण्यतिथि होने के चलते उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी। आयोजन समिति से जुड़े लाखन सिंह दीवाना दीपक व्यास लोहित झामर संदीप खत्री जयेश झामर सौरभ खेमसरा मनीष नाहटा संदीप जैन रितिक शर्मा देवेंद्र जैन निवेश नाटा मनोहर सिंह ठाकुर अजय डामोर चीनू देवाना महेश जोशी और नीलेश कोठारी ने जिले के सभी पत्रकारों को इस आयोजन में सम्मिलित होने की अपील की है।