आनंद उत्सव के अंतर्गत आज टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा में रोमांचक मुकाबला हुआ-आंचलिक खबरें -राजेन्द्र राठौर

News Desk
By News Desk
4 Min Read
sddefault 76

 

आनंद उत्सव के अंतर्गत आज टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा में लोकतंत्र के चारों स्तंभ के बीच में रोमांचक मुकाबला हुआ जो प्रातः 9:00 से दोपहर 2:00 तक निरंतर चला 2 टीम जिसमें मीडिया और न्यायपालिका की टीम को हार का सामना करना पड़ा ! उप विजेता का पुरस्कार विधायिका राजनीतिक दल के द्वारा प्राप्त किया गया एवं कार्यपालिका जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के संयुक्त टीम के द्वारा में विजयश्री प्राप्त की गई ! इस टीम का नेतृत्व कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता के द्वारा किया जा रहा था ! उपविजेता टीम का नेतृत्व पूर्व विधायक शांतिलाल जी बिलवाल एवं श्री भानु भूरिया के द्वारा किया गया ! इस आयोजन में माननीय विधायक झाबुआ श्री कांतिलाल जी भूरिया एवं पेटलावद विधायक माननीय श्री वाल सिंह जी मेडा, भाजपा के जिला अध्यक्ष श्री लक्ष्मण सिंह जी नायक, प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्री डॉ विक्रांत जी भूरिया ,पूर्व विधायक श्री शांतिलाल जी बिलवाल, श्री भानु जी भूरिया ,थांदला से श्री समर्थ जी उपाध्याय के द्वारा आयोजन में विशेष रुचि दिखाई एवं उपस्थित रहे और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया एवं अपने खेल का भी प्रदर्शन किया ! मीडिया की तरफ से श्री चंद्रभान सिंह जी भदोरिया एवं श्री सचिन जी बैरागी की टीम के द्वारा एक बेहतर प्रदर्शन किया गया ! न्याय विभाग की टीम ने भी अपना बेहतर प्रदर्शन किया ! आज 23 जनवरी 2022 (रविवार) को प्रातः 9:00 से शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ स्थित खेल मैदान पर Constitutional Cup एक दिवसीय टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन जिला एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा किया गया था ! आनंद उत्सव के अंतर्गत एक दिवसीय कांस्टीट्यूशनल कप में लोकतंत्र के चारों स्तंभ जिसमें विधायिका, कार्यपालिका, न्यायपालिका और मीडिया द्वारा अपनी एक-एक टीम को सहभागिता हेतु आमंत्रित थी ! इस आयोजन में बड़ी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित थे! जिनके द्वारा इस मैच का आनंद लिया गया ! इस आयोजन में कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के द्वारा पुरस्कार स्वरूप ट्रॉफी देने के बाद कहा कि यह आयोजन निरंतर होते रहेंगे ! आगामी 15 अगस्त को भी यह आयोजन किया जाएगा !जो अभी अपना अच्छा प्रदर्शन अभी नहीं कर पाय है, अभी से तैयारी कर ले ! इसके अतिरिक्त स्थानीय रूप से खेले जाने वाले खेलों को भी प्रोत्साहन दिया जाएगा एवं इस तरह का टूर्नामेंट आयोजित किया जाएगा ! इस आयोजन में श्री विनोद बढ़ई, नरेश राजपुरोहित एवं रविंद्र कुमार तंवर के द्वारा अंपायरिंग की गई, संचालन एसएस गामड़ के द्वारा किया गया ! आयोजन में अपर कलेक्टर श्री जीएस बघेल , कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री विजय सिंह पवार, एसडीओ पीडब्ल्यूडी श्री डीके शुक्ला, टीआई झाबुआ श्री सुरेंद्र सिंह गाडरिया, तहसीलदार झाबुआ श्री आशीष राठौर, रामा तहसीलदार श्री सुनील डावर, सीएमएचओ डॉ. श्री जेपीएस ठाकुर, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. राहुल गणावा ,कलेक्टर कार्यालय से श्री एजाज कुरैशी, श्री अशोक चौहान ,श्री महेश पारगी, कलेक्टर महोदय के स्टेनो श्री रितेश डामोर , श्री जितेंद्र शक्तावत, श्री अर्पित तिवारी आदि उपस्थित थे !

Share This Article
Leave a comment