शिकायतों को सुनने के लिए पुलिस ने शुरू की अनोखी पहल-आँचलिक ख़बरें-प्रमोद मिश्रा

News Desk
2 Min Read
sddefault 32

चित्रकूट पुलिस ने लोगों की शिकायतों को सुनने के लिए एक अनोखी पहल की शुरुआत की है जिसमें लोग घर बैठे या देश विदेश से चित्रकूट जनपद से जुड़ी समस्याओं को पुलिस अधिकारियों से अपनी फरियाद लगा सकते हैं इस पहल का नाम चित्रकूट पुलिस ने जनसुनवाई आपके द्वार नाम दिया है जिसके तहत चित्रकूट पुलिस ने एक व्हाट्सएप नंबर जारी करते हुए लोगों को घर बैठे ही अपनी समस्या व्हाट्सएप कॉलिंग के माध्यम से दर्ज कराने के लिए लोगों से अपील की है । पुलिस अधीक्षक धवल जयसवाल की इस अनोखी मुहिम से उन गरीब लोगो को फायदा मिलेगा जो लोगों को दूरदराज से आकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अपनी समस्या सुनाने के लिए उन्हें परेशान होना पड़ता था ऐसे में पुलिस अधीक्षक धवल जयसवाल की जनसुनवाई आपके द्वार मोहिम काफी फायदेमंद साबित होगी पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल का कहना है कि इस मुहिम से लोगों को अपनी समस्या सुनाने के लिए शहर नहीं आना पड़ेगा उनको घर बैठे ही उनकी समस्या का निस्तारण करने का प्रयास किया जाएगा इसके लिए उन्होंने जिले के सभी थाना क्षेत्रों में जनसुनवाई आपके द्वार का पोस्टर चिपका दिया है और लोग पोस्टर में दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर वीडियो कॉलिंग के माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं जिन लोगों के पास एंड्राइड फोन नहीं है वह लोग थाना चौकी से ही पुलिस के माध्यम से वह वीडियो कॉल करके अपनी समस्या बता सकते हैं इसके लिए उन्होंने जिले के सभी थानों को दो टेबलेट उपलब्ध करा दिए हैं जो फरियादी अगर जिले के बड़े पुलिस अधिकारियों के पास शिकायत दर्ज करानी चाहते है तो वह वीडियो कॉल के माध्यम से ही थाने से अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है इससे उनका समय और पैसा दोनों की बचत होगी वीडियो कॉल करने वाली प्रत्येक फरियादी का पुलिस अधीक्षक कार्यालय में रिकॉर्ड दर्ज होगा और उसका फॉलोअप लिया जाएगा उस पर क्या कार्रवाई हुई है जिससे लोगों को त्वरित न्याय मिल सके ।

Share This Article
Leave a Comment