Shiv Sharanappa ji ने संग्रह अभिलेखागार,राजस्व न्यायालय विविध प्रशासनिक कार्यों के विभिन्न पटलों का निरीक्षण किया गया
चित्रकूट:- जिलाधिकारी Shiv Sharanappa ji ने आज तहसील कर्वी का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारीने निरीक्षण के दौरान तहसील परिसर की साफ सफाई, पेयजल, विद्युत व्यवस्था, राजस्व अभिलेखागार, नजारत, संग्रह अभिलेखागार, भूलेख कार्य, राजस्व न्यायालय, राजस्व संग्रह, स्वान केंद्र, सेवा संबंधी मामले, लंबित पेंशन प्रकरणों, आय जाति निवास प्रमाण पत्रों के वितरण की स्थिति, उप जिलाधिकारी कर्वी, तहसीलदार, तहसीलदार न्यायिक एवं नायब तहसीलदार कर्वी की कोर्ट, विविध प्रशासनिक कार्यों के विभिन्न पटलों का विधिवत निरीक्षण किया गया।
जिलाधिकारी Shiv Sharanappa ji ने आईजीआरएस में अंश निर्धारण, न्यायालय में लंबित वादों, तालाब पोखरा कृषि व आवास पट्टा आवंटन, शासकीय जमीनों पर धारा- 67 के तहत कार्यवाही, खतौनी अपडेट, खतौनी फीडिंग, वरासत, नामांतरण, नई खतौनियां, पाका -11, खसरा पड़ताल, खतौनी वितरण आदि को देखा, जिलाधिकारी Shiv Sharanappa ji ने पटल सहायकों को निर्देश दिए की शासकीय भूमि की पत्रावलियों का रखरखाव अच्छी तरह से किया जाए
खतौनियों के अंश निर्धारण अद्यतन नहीं है उसको तत्काल अद्यतन कराया जाए समय से वरासत दर्ज कराई जाए उद्धरण खतौनी की फीडिंग समय से कराए उन्होंने उप जिलाधिकारी, तहसीलदार तथा नायब तहसीलदार को निर्देश दिए की जो विभिन्न मामलों के वाद आप लोगों के कोर्ट में लंबित है उनका तत्काल निस्तारण कराया जाए और भूमि संबंधी मामलों पर त्वरित कार्यवाही की जाए।
निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी कर्वी सौरभ यादव, उप जिलाधिकारी न्यायिक मोहम्मद जसीम, तहसीलदार कर्वी वाचस्पति सिंह, न्यायिक अखिलेश्वर गुप्ता,नायब तहसीलदार कर्वी मंगल सिंह सहित संबंधित अधिकारी एवं पटल सहायक मौजूद रहे।
चित्रकूट से प्रमोद मिश्रा
Visit Our social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े – National Space Day: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने प्रथम राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी