नसीराबाद, रायबरेली। 9 अगस्त से 15 अगस्त तक पूरा देश “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान में सराबोर है। इस दौरान सरकारी संस्थानों, शैक्षिक संस्थाओं और सामाजिक संगठनों द्वारा तिरंगा यात्राएं आयोजित कर जन-जागरूकता फैलाई जा रही हैं। इन्हीं प्रयासों में छतोह विकासखंड के शिव विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, रमसापुर ने एक ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा का आयोजन कर सभी को देशप्रेम की अद्वितीय मिसाल पेश की।

एक ऐतिहासिक यात्रा का साक्षी बना रमसापुर
विद्यालय के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और प्रबंधन समिति ने मिलकर एक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली, जिसमें गाँव के गणमान्य नागरिकों और अभिभावकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के जोशीले नारों से आकाश गूंज उठा, जबकि देशभक्ति के गीतों पर थिरकते बच्चों ने सभी का मन मोह लिया। यह यात्रा न केवल उत्साहवर्धक थी, बल्कि इसने समाज में एक नई ऊर्जा का संचार किया।

यात्रा का मार्ग और संचालन
यह यात्रा शिव विद्या मंदिर के प्रांगण से शुरू होकर छतोह गांधी नगर रोड, परैया नमकसार चौराहे और नोनार तिराहे तक पहुँची। लगभग तीन किलोमीटर का यह सफर तय करने के बाद यात्रा पुनः विद्यालय परिसर में समाप्त हुई। पूरे आयोजन में अनुशासन और व्यवस्था बनाए रखने के लिए विद्यालय के प्रबंधक मनोज कुमार त्रिपाठी, प्रधानाचार्य अंजनी कुमार त्रिपाठी और शिक्षकगण जैसे रमेेश कुमार वशिष्ठ, दिलीप सिंह, कमल सिंह, लाल बहादुर यादव, श्याम लाल यादव, राखी सिंह, शिवानी मौर्य, लक्ष्मी गुप्ता, कमल सरोज, संध्या पांडेय और ज्योति यादव ने अहम भूमिका निभाई।
समाज में जगाई देशभक्ति की अलख
इस तिरंगा यात्रा ने न केवल युवाओं में राष्ट्रप्रेम की भावना जगाई, बल्कि स्थानीय समुदाय को भी एकजुट करने का काम किया। ऐसे आयोजन न सिर्फ स्वतंत्रता दिवस के महत्व को याद दिलाते हैं, बल्कि युवा पीढ़ी को देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का एहसास भी कराते हैं।
शिव विद्या मंदिर की यह तिरंगा यात्रा सामूहिक देशभक्ति और सामाजिक एकता का प्रतीक बन गई। ऐसे प्रयासों से ही हम “हर घर तिरंगा” के संकल्प को साकार कर सकते हैं और राष्ट्रीय गौरव को नई ऊँचाइयों पर ले जा सकते हैं।