प्रसव के मामले में नियमित निगरानी न करने पर एएनएम संगीता जायसवाल को कारण बताओ नोटिस जारी

Aanchalik Khabre
2 Min Read
logo

रमेश कुमार पाण्डे

जिला कटनी – कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा प्रसव के मामलों की नियमित निगरानी और समीक्षा के बाद स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा बरती गई लापरवाही पर सी.एम.एच.ओ को संबंधित स्वास्थ्य कर्मी से स्पष्टीकरण तलब करनें के निेर्दश दिए है।

कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश के बाद ब्लॉक बडवारा की उपस्वास्थ्य केन्द्र इटौरा मे पदस्थ ए.एन.एम संगीता जायसवाल द्वारा 15 मार्च को गर्भवती महिला को सी.एच.सी बरही से 108 एम्बुलेंस वाहन द्वारा जिला चिकित्सालय कटनी प्रसव हेतु रेफर किये जाने तथा ए.एन.सी के दौरान गर्भवती की मात्र 2 जांच किये जाने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी प्रदीप मुडि़या द्वारा उपस्वास्थ्य केन्द्र इटौरा ब्लॉक विजयराघवगढ़ में पदस्थ एएनएम संगीता जायसवाल को कारण बताओ नोटिस जारी कर उपरोक्त संबंध में अपना स्पष्टीकरण दो दिवस में प्रस्तुत करनें हेतु निर्देशित किया है।

विदित हो कि कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा जिले की स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार तथा मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने सहित प्रसव के रेफरल प्रकरणों की निरन्तर समीक्षा की जा रही है। विगत दिवस आयोजित स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान कलेक्टर अवि प्रसाद ने स्वास्थ्य महकमें को दो टूक हिदायत दी थी कि प्रसव के रेफरल प्रकरणों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। गर्भवती महिला की ए.एन.सी के दौरान निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत सभी जांचें करने तथा इन सब मामलों में कोताही बरतने पर कड़ी कार्यवाही किये जानें के निर्देश दे रखे है।

Share This Article
Leave a Comment