राजेंद्र राठौर
शहर के सभी साामजिक, रचनात्मक एवं सामाजिक कार्यों में भी मातृ शक्तियों की रहती है पूर्ण सहभागिता
झाबुआ। शहर के हाऊसिंग बोर्ड काॅलोनी स्थित श्री नवदुर्गा धाम पर विगत कुछ वर्षों पूर्व श्री नवदुर्गा महिला मंडल समिति का गठन किया गया। जिसका अध्यक्ष श्रीमती अनिता जाखड़ एवं सचिव हरिप्रिया निगम को बनाया गया। इसके अलावा अन्य पदाधिकारियों के साथ संपूर्ण कार्यकारिणी गठित की गई। गठन का उद्देश्य समिति द्वारा शहर में सामाजिक, रचनात्मक एवं मुख्य रूप से धार्मिक कार्य किया जाना है। आज यह समिति पूरे शहर में प्रसिद्ध होकर समिति की मातृ शक्तियों की करीब-करीब समस्त सामाजिक, रचनात्मक एवं धार्मिक कार्यक्रमों में सहभागिता रहती है।
समिति अध्यक्ष अनिता जाखड़ एवं सचिव हरिप्रिया निगम ने बताया कि उक्त संस्था में वरिष्ठ श्रीमती राधादेवी सोलंकी, दीपाली चैहान विनीता नायक, अरुणा तिवारी , संतोष सोनी, श्रीमती कल्पना राणे, चेतना चैहान, किरण सोनी, रितु वासुदेवा आदि सहित अन्य महिलाएं पिछले डेढ़ वर्ष से अपने नाम के अनुरूप मां नवदुर्गा की आराधना स्वरूप श्री दुर्गाजी चालीसा का पाठ भी कर रहीं है। यह पाठ उक्त मातृ शक्तियां स्वयं अपने निवास पर प्रतिदिन करने के साथ मुख्य रूप से शहर के माताजी मंदिरों और शहर के जो भी माता भक्त अपने घर पर समिति को आमंत्रित करते है। उनके निवास पर पहुंचकर यह पाठ निःशुल्क रूप से सा-आनंद एवं भक्ति भाव से किया जाता है। जिसका उद्देश्य संपूर्ण शहर में सनातन संस्कृति को बढ़ावा देने के साथ श्री दुर्गा चालीसा पाठ से परिवार में सुख-समृद्धि एवं असीम शांति की भी प्राप्ति होती है।
नवरात्रि में प्रतिदिन मंदिर के साथ घर-घर किया जाता है पाठ
समिति से जुड़ी श्रीमती दीपाली चैहान एवं विनीता नायक ने बताया कि प्रायःयह दुर्गा चालीसा पाठ प्रत्येक मंगलवार को होता है। इसके अलावा प्रतिवर्ष चार नवरात्रि आती है। जिसमें गुप्त नवरात्रि, चैत्र एवं शारदेय नवरात्रि में पूरे नौ दिनों तक अलग-अलग माताजी मंदिरों में समिति की ओर से श्री दुर्गा चालीसा पाठ के अतिरिक्त घर-घर में जाकर भी विशेष रूप से यह पाठ एवं माताजी की पूजन-आरती के साथ भजन-किर्तन आदि भी किए जाते है। विगत चैत्र नवरात्रि में भी समिति ने नौ दिनों तक धर्म की अलख पूरजोर तरीके से जगाई। शहर सहित आसपास के अंचलों में जो कोई भी माता भक्त अपने निवास पर श्री दुर्गा चालीसा पाठ करवाना चाहता है, वह समिति अध्यक्ष अनिता जाखड़ से मोबाईल नंबर 78030-03001 एवं सचिव हरिप्रिया निगम से मोबाईल नंबर 97552-94399 पर संपर्क कर सकता है।
फोटो 003 एवं फोटो 004 -ः श्री नवदुर्गा महिला मंडल समिति द्वारा पिछले डेढ़ वर्ष से माता भक्तों के निवास पर जाकर किया जा रहा श्री दुर्गा चालीसा पाठ।