राष्ट्रीय लोक अदालत 12 मार्च को आगामी दिनांक 12 मार्च-2022 को राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए आवश्यक बैठक-आँचलिक ख़बरें -राजेंद्र राठौर

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 02 27 at 3.12.20 PM

राष्ट्रीय लोक अदालत 12 मार्च को आगामी दिनांक 12 मार्च-2022 को राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए आवश्यक बैठक, प्रधान जिला न्यायाधीश मोहम्मद सैय्यदुल अबरार के निर्देशानुसार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआ सचिव/अपर जिला न्यायाधीश लीलाधर सोलंकी की अध्यक्षता में तहसील विधिक सेवा समिति थांदला में न्यायाधीशगण एवं अधिवक्तागण के साथ बैठक दिनांक 26.02.2022 को संपन्न हुई। उक्त मीटिंग आगामी 12 मार्च को राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के संबंध में आयोजित की गई। बैठक में लोक अदालत को सफल बनाने हेतु विचार-विमर्श किया गया। जिसमें न्यायालय में लंबित चल रहे राजीनामा योग्य फौजदारी प्रकरण, धारा 138 एन.आई.एक्ट प्रकरण, राजीनामा योग्य दीवानी प्रकरण, राजीनामा योग्य वैवाहिक प्रकरणों को रखा जायेगा तथा प्रिलिटिगेशन स्टेज के बैक वसूली व बी.एस.एन.एल. के बकाया बिल राशि के प्रकरणों को रखा गया है। जिसमें दोनों पक्षों की आपसी सहमति व समझाईस से प्रकरणों को निस्तारण किया जायेगा। जो भी पक्षकार उक्त प्रकृति के प्रकरणों का लोक अदालत के माध्यम से निस्तारण कराना चाहते है वो दिनांक 12 मार्च-2022 को कार्यालय तहसील विधिक सेवा समिति थांदला में उपस्थित होवें तथा इस अवसर का लाभ उठावें। अधिक जानकारी के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआ के दूरभाष नंबर 07392-244414 पर संपर्क किया जा सकता है। उक्त बैठक में अपर जिला न्यायाधीश/सचिव लीलाधर सोलंकी, न्यायिक मजिस्टेट/अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति थांदला सचिन कुमार जाधव, न्यायिक मजिस्टेट प्रमिला राय, अभिभाषक संघ के अध्यक्ष सलीम कादरी, अधिवक्तागण कविता बोथरा, सलीम खांन, नंदकिशोर शर्मा, तुषार भट्ट, धर्मेन्द्र देवल व अन्य अधिवक्तागण उपस्थित रहें।

Share This Article
Leave a Comment