भैयालाल धाकड़
विदिशा, धर्मगुरू धर्माधिकारी गिरधर गोविन्द प्रसाद शास्त्री ने बताया कि प्रति वर्षानुसार इस बर्ष भी 25 मार्च, शनिवार को सायंकाल 4 बजे से बड़बाले घाट, वैत्रवती तट पर गणगौर मेला आयोजित होगा, जिससे विभिन्न समाजों की गणगौर के साथ श्री द्वारिकाधीश मंदिर की गणगौर एवं स्वर्णकार समाज की गणगौर चल समारोह के रूप में वैत्रवती तट बड़बाले घाट पर सायंकाल गोधूलि बेला में पदार्पण करेगी। यहॉं सौभाग्यवती माताओं एवं बहिनों के द्वारा श्री गणगौर की पूजन, आरती, नृत्य-गायन के साथ भोड़र एवं गुलाल से होली खेली जावेगी।