चरनसिंह बुन्देला
ग्वालियर–सागर ताल रोड पुवावाली माता मंदिर नागाजी मैरिज गार्डन ग्वालियर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में पहुंचे वरिष्ठ समाजसेवी श्यामू ठाकुर और उन्होंने वहां पहुंचकर श्रीमद् भागवत कथा प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी दीपा दीदी जी का व्यास पीठ पर पहुंचकर जोरदार स्वागत किया इस अवसर पर व्यासपीठ से दीपा दीदी ने सनत सनातन सनत कुमार की तपोभूमि सेवड़ा से पहुंचे वरिष्ठ समाजसेवी श्यामू ठाकुर का नाम लेकर कहा कि सेवड़ा सनकुआ धाम से आज हमारे श्यामू भैया यहां पधारे हैं और जहां भी कार्यक्रम होता है वह वहां पर अवश्य पधार ते हैं और व्यासपीठ से ही दीपा दीदी ने वरिष्ठ समाजसेवी श्यामू ठाकुर को आशीर्वाद दिया इस अवसर पर सुरजीत राजावत सुनील राठौड हेमंत भदौरिया श्याम गुप्ता सहित कई वरिष्ठ नागरिक जन उपस्थित रहे।