श्रीमदभागवत कथा कृष्ण विवाह प्रसंग पर भव भिभोर हुए श्रद्धालु निवास
श्रीधाम वृंदावन शिवमूरत जी महाराज के द्वारा श्रीमदभागवत कथा कृष्ण विवाह प्रसंग पर भव भिभोर हुए श्रद्धालु निवास
सिंगरौली जिले के सरई तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत पापल में,9 फरवरी से शुरू हुआ श्रीमदभागवत गीता जो 18 फरवरी तक निरन्तर चलता रहेगा।हम बात कर रहे हैं, निवास पापल का जहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु, श्रीमदभागवत कथा व्यास राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीधाम वृन्दावन शिवमूरत देव जी महाराज के मूखार विन्दु से धार्मिक ग्रंथों को सुनने के लिए पहुंच रहे हैं। आज का प्रसंग कृष्ण विवाह पर आधारित कथा चल रहा था, जहां हजारों की संख्या पंडाल में मनमोहक कथा सुन भव भिभोर हुए श्रद्धालु।कृष्ण लीला प्रसंग सुनने के लिए दूर-दूर से लोग एकत्रित हुए, वहीं पर आज पहुचें अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष सिगरौली दिलशरन सिंह,ठाकुर दीन जयसवाल,रामाधार विश्वकर्मा,रामेश दुवेदी,अवनीश दुवे, व्यवस्था में लगे जयपाल जयसवाल प्राचार्य निवास, सुरेश दुबेदी, राकेश सोनी, अरूण साहू, बाबूलाल गुप्ताआदि क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।