चित्रकूट के कस्बा मऊ के बाजार रोड मे श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन हो रहा है. कथा वाचक प० संजय राम शुक्ल जी तिन्दवारी बादा ने कथा के दौरान कहा कि श्रीमद् भागवत कथा मानव को देव बनाने के लिए सुनाई जाती है.
यह कथा एक कल्पतरू है यह जीते जी मुक्त दायिनी है जीवो को भटकते हुए रास्ते से सही मार्ग प्रशस्त करती है. श्रीमद् भागवत 4 शब्दों से मिलकर बनी है (भ) भक्ती (ग) ज्ञान (ब) बैराग (त) त्याग. कथा के द्वारा जीवन की समस्त कामनाओं की पूर्ति सहजता से प्राप्त हो जाती है जीवों के कल्याण के लिए पितरों की शांति के लिए यह भागवत कथा सुनाई जाती है. मुख्य यजमान शशि बाजपेई पत्नी स्वर्गीय श्री भागवत प्रसाद बाजपेई जी है. आयोजक मुकेश बाजपेई उर्फ बबलू नीरज बाजपेयी है .कस्बा व क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा कथा का रसास्वादन किया जाता है. श्रीमद् भागवत कथा का आज तीसरा दिन है कथा श्रवण करने के लिए आर एसएस के विभाग प्रचारक अखण्ड प्रताप सिंह जी सह प्रान्त प्रचारक बीरेन्द्र चतुर्वेदी जी सह जिला कार्यवाहक चित्रकूट अतुल प्रताप जी सह जिलाप्रचारक चित्रकूट जय नरायण जी उपस्थित रहे. चौथे दिन श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया