राजधानी दिल्ली के मंगोल पुरी थाना इलाके में एक युवक का शव मिलने से मचा हडकंप. स्कूल परिसर में पेड़ से लटका हुआ मिला युवक का शव. देखते ही देखते घटना स्थल पर लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस टीम मामले की तफ्तीश में जुटी. हत्या या आत्महत्या पुलिस के लिए बना जाँच का विषय.
https://youtu.be/C-6V26n-GqA
दिल्ली के मंगोल पुरी इलाके में रविवार शाम को उस वक्त हडकंप मच गया, जब एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला. दरअसल पूरी घटना मंगोल पुरी थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले मंगोल पुरी एक्स ब्लॉक की है, जहा एक स्कूल परिसर में एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला जिसके बाद इलाके में अफरा तफरी का माहौल बन गया. सूचना के बाद घटना स्थल पर स्थानीय लोगों व परिजन की भीड़ इकट्ठी हो गई. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर मामले की तफ्तीश में जुट गई. साथ ही दौरान क्राइम टीम भी मौके पर पहुँच और मौके से साक्ष्य एकजुट किए ताकि पूरी घटना की हकीकत का पता लगाया जा सके. परिजनो द्वारा मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक का नाम आबिद है जिसकी उम्र 21 साल बताई जा रही है, जोकि अपने परिवार के साथ ही मंगोल पुरी एक्स ब्लॉक में रहता था. आबिद की संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने के बाद परिवार ये नहीं समझ पा रहा है कि आखिर ये हत्या है या आत्महत्या. हालांकि परिवार द्वारा मिली जानकारी के अनुसार आबिद को उन्होने किसी लड़की के साथ देखा था, जिसके कुछ देर बाद ही यह खबर सुनने को मिली. परिजनों की माने तो आशंका जताई जा रही है कि प्रेम प्रसंग के कारण युवक की हत्या कर उसे पेड़ से लटका दिया गया होगा. हालांकि इसकी अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है, लिहाजा यह अभी जांच का विषय है.
बहरहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पास के ही संजय अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. और पुलिस अब आगे की कार्रवाई में जुट गई है. जबकि इस पूरे प्रकरण में अभी तक यह खुलासा नहीं हो सका है कि ये हत्या है या आत्महत्या. खैर यह अब भविष्य के गर्भ में है जो पुलिस जाँच के बाद ही साफ हो पाएगा.