भारतीय सेना के वीर जवान सतना के ग्राम दलदल निवासी श्री कर्णवीर सिंह बनाफर 20 अक्टूबर 2021 को आतंकी मुठभेड़ में वीरगति को प्राप्त हुए थे
आज उनके उतैली सतना स्थित आवास पर पहुंचकर प्रदेश सरकार द्वारा भेजी गई 1 करोड़ की सम्मान निधि का स्वीकृति पत्र भेंट किया। सम्मान राशि शहीद जवान की माताजी के खाते में भेज दी गई है। मातृभूमि की रक्षा के लिए सतना के लाल द्वारा किया गया बलिदान युगो युगो तक स्मरणीय रहेगा
वीर शहीद जवान को एक करोड़ की सम्मान निधि-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

Leave a Comment Leave a Comment