जनजाति गौरव दिवस समारोह में आदिवासियों को नगर में मिला सम्मान बरही मे बिरसा मुंडा कि मूर्ति होगी स्थापित धूमधाम के साथ मनी बिरसा मुंडा जयंती-आंचलिक खबरे-रमेश कुमार पांडेय

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 11 16 at 1.40.10 PM

 

जिला कटनी – पूरा देश आज बिरसा मुंडा की जयंती मना रहा है मध्य प्रदेश सरकार ने बिरसा मुंडा की जयंती पर आदिवासी गौरव दिवस घोषित कर रखा है और प्रदेश सरकार ने आज इस अवसर पर अवकाश भी घोषित किया है कटनी के बरही तहसील में भी बिरसा मुंडा जयंती पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैंWhatsApp Image 2022 11 16 at 1.40.08 PM
बिरसा मुंडा की जयंती बरही नगर में बड़े धूमधाम से मनाई गई इस अवसर पर कटनी,बरही विजयराघवगढ़ एवं अन्य जिले से कार्यक्रम स्थल बरही विजयनाथधाम मेला प्रांगण मैं बड़ी संख्या में आदिवासी भाई-बहन एकत्रित हुए और जनजाति समाज के भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए इस अवसर पर विजयराघवगढ़ भाजपा विधायक सजंय सत्येंद्र पाठक मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे और उन्होंने कहा कि इसे अपनी सरकार का सौभाग्य मानता हूं कि उन्हें 15 नवंबर भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को जनजातीय गौरव दिवस घोषित करने का अवसर मिला साथ ही भगवान बिरसा मुंडा के त्याग और बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता है साथ ही साथ कहा गया कि मैं आदिवासी भाइयों के बीच मे ही ज्यादातर रहा हूं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि मुझपर ऐसी कृपा बनाये रहे कि मैं हमेशा गरीब असाह जरूरतमन्दो कि मदद करता रहूं इसके अलावा विधायक श्री पाठक द्वारा मंच से ही बरही के खितौली त्रिगड्ढे पर बिरसा मुंडा कि प्रतिमा स्थापित करने कि घोषणा भी की गई इस दौरान तकरीबन बीस हजार से अधिक संख्या में आदिवासी बन्धुओ कि उपस्थिति रही।WhatsApp Image 2022 11 16 at 1.40.09 PM
आयोजन के दौरान ही आदिवासी संस्कृति के लोक संगीत नृत्य नाट्य गायन वादन के विभिन्न प्रकार के लोकगीत आदिवासी नृत्य कर्मा जैसे क्षेत्रीय लोक कला व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन दिनभर चलता रहा जिसमें विधायक श्री पाठक ने भी कलाकारो के साथ मृदंग लेकर नृत्य किया इस कार्यक्रम कि डिंडौरी मंडला दमोह उमरिया कटनी कि टीमो के बीच सुंदर नृत्य कर अपनी प्रस्तुति दी जिसका वीडियो शोसल मीडिया में तेजी वायरल हो रहा है।

Share This Article
Leave a Comment