दतिया–आज प्रकाश प्लाइवुड हार्डवेयर नल फिटिंग सेनेटरी एंड ग्लास हाउस का फीता काटकर हुआ भव्य शुभारंभ जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व उप पुलिस अधीक्षक उपेंद्र कुमार दीक्षित विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार रमाशंकर नगरिया पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष धीरज महते भूरे चौधरी जनपद सदस्य सुल्तान खान पूर्व मंडल अध्यक्ष संतोष शर्मा का समाजसेवा टीम के संयोजक श्यामू ठाकुर कार्यक्रम आयोजक राहुल चौरसिया द्वारा शॉल श्रीफल से सम्मानित किया गया एवं कार्यक्रम के अंत में स्वल्पाहार के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ. कार्यक्रम में उपस्थित रहे दिलीप सक्सेना जॉनी मूर्तिकार सुनील गुप्ता योगेश शर्मा डॉ नीरज शर्मा नेतराम गौड़ राम प्रकाश प्रजापति मातादीन जाटव रघुवीर प्रजापति रामसिया जाटव आदि जन उपस्थित रहे.
आज प्रकाश प्लाइवुड हार्डवेयर नल फिटिंग सेनेटरी एंड ग्लास हाउस का फीता काटकर हुआ भव्य शुभारंभ-आंचलिक ख़बरें-चरनसिंह बुन्देला

Leave a Comment Leave a Comment