जिला कटनी – प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अंतर्गत माह मई 2022 का मासिक खाद्यान्न का आवंटन समस्त जिलों को किया गया है। जिसके तहत कटनी जिले के लिये 43 लाख 35 हजार 761 किलोग्राम चावल तथा 15 लाख 11 हजार 194 किलोग्राम चावल का आवंटन हुआ है। भारत शासन द्वारा गेहूं एवं चावल के आवंटन के अनुपात में संशोधन किया गया है। प्राप्त आवंटन के आधार पर जिले में गेहूं एवं चावल के निर्धारित अनुपात के आधाार पर 5 किलोग्राम खाद्यान्न प्रति सदस्य के माने से निःशुल्क वितरण किया जायेगा।