प्रशासन ने प्रतिबंधित थाई मांगूर की प्रजाति को भारी मात्रा में पकड़ा-आंचलिक ख़बरें-पवन कुमार श्रीवास्तव

News Desk
By News Desk
2 Min Read
maxresdefault 158

चंदौली पुलिस-प्रशासन ने प्रतिबंधित थाई मांगूर की प्रजाति को भारी मात्रा में पकड़ा है. प्रतिबंधित मछली की प्रजाति को दो ट्रकों पर लादकर कोलकाता से अंबाला ले जाया जा रहा था, जिसे बिछियां स्थित विकास भवन के समीप मत्स्य विभाग व पुलिस दल ने पकड़ लिया. मछलियों की प्रजाति की पहचान पुष्ट होने के बाद पुलिस ने दोनों ट्रकों में लदे थाई मांगूर मछली को अपने कब्जे में ले लिया, जिसे पुलिस ने जिलाधिकारी संजीव सिंह की ओर से गठित समिति के सक्षम गड्ढा खोदकर उसे नष्ट करने की कार्रवाई में जुटी. इससे प्रतिबंधित प्रजाति के मछलियों का कारोबार करने वालों में हड़कंप की स्थिति रही.

बता दें की मत्स्य विभाग को मुखबिर खास की सूचना मिली की प्रतिबंधित मछली की प्रजाति थाई मांगूर को तस्करी की जा रही है. जिसके बाद जिलाधिकारी संजीव सिंह द्वारा गठित मत्स्य,राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम ने बिछियां कला स्थित विकास भवन के पास धर-दबोचा. पुलिस ने जब ट्रक संख्या यूपी 75 एटी 6898 और आरजे 14जेके 7054 को रोककर चेक किया तो उसमें मछलियां लदी हुई पायीं गई. ट्रकों पर करीब 35 टन मछलियां लदी थी, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 70 लाख रुपये बतायी जा रही है.

गठित समिति ने मछलियों की प्रजाति की पुष्टि थाई मांगूर के रूप में की और दोनों ही ट्रकों को कब्जे में ले लिया. इसके बाद पुलिस व जिलाधिकारी द्वारा गठित समिति के नेतृत्व कर्ता नायाब तहसीलदार अवनीश कुमार सिंह, मत्स्य निरीक्षक रामलाल सोनकर और संजय कुमार सिंह, की मौजूदगी में मछलियों को बिछियां कला गांव के समीप गड्ढ़ा खोदकर प्रतिबंधित मछलियों को विनिष्ट करने की कार्रवाईके लिए जुटी है. वहीं दूसरी ओर पुलिस ने प्रतिबंधित मांगूर मछली की तस्करी में लिप्त दोनों ट्रकों के चालकों को हिरासत में लेकर कार्रवाई में जुटी है.

 

Share This Article
Leave a Comment