गोल्ज्जू पर्व बड़े धूम-धाम से मनाया निकाली संदेश यात्रा-आंचलिक ख़बरें-एम आसिफ अली

News Desk
2 Min Read

आपको बता दें खटीमा में उत्तराखंड की लुप्त हो चुकी पर्व को दोबारा से, अपनी धरोहर अपनी परंपरा को बरकरार रखते हुए, सदियों पुरानी गेलज्जु पर्ब को महिलाओं ने कलश यात्रा के रूप में मनाया. इस पर्व को उत्तराखंड की अनेक शहरों में मनाया जा रहा है. और इसका उद्देश्य राज्य के स्तर गिर विकास में सभी का योगदान, उत्तराखंड की संस्कृति का संरक्षण संवर्धन इसके साथ यात्रा का उद्देश, रोजगार शिक्षा चिकित्सा तथा कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देते हुए, सहभागी बनाना राज्य व राज्य के बाहर के संस्कृति व्यवस्था में आस्था रखने, वाले धर्म संस्कृति व प्रकृति प्रेमी किसी भी जाति या प्रांत के निवासी जो कि, देवभूमि उत्तराखंड के हित में कार्य कर सकें, साथ ही कृषि आधारित उत्पादकों को बाजार उपलब्ध कराना तथा, देव स्थलों को धार्मिक पर्यटन के रूप में विकसित करना शिल्पकार, मूर्तिकार, लोहा कार, जगरिया, ददरिया लोक गायक, लुका नर्तक, वाद यंत्र बनाने वाले, उन्हें बजाने वाले, और इसी प्रकार उत्तराखंड की पहचान और विरासत को जीवित रखने वाले कलाकारों की पहचान करना, और उनकी कला को रोजगार मुख्य बनाना यात्रा प्रत्येक पड़ाव में, गोल्ज्जुकि पंचैत गोष्ठी का आयोजन कर, स्थानीय आवश्यकताओं उपलब्धता और, अभावों की जानकारी एकत्रित कर, उन्हें निबंध करते हुए, उक्त विषयों को उपलब्ध कराकर समय-समय पर अवगत कराते हुए, उनका समुचित निराकरण एवं समाधान करने का प्रयास करना है. इसमें खटीमा की तमाम लो भाग लिया, विधायक भुवन कापड़ी की पत्नी कविता कापड़ी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रकाश तिवारी, ब्लॉक अध्यक्ष बॉबी राठौर और, अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे. साथ में प्रशासनिक यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करते हुए, पुलिसकर्मी भी इस कलश यात्रा में सहयोग देते रहे.

Share This Article
Leave a Comment