नजीराबाद क्षेत्र में बिन मौसम बारिश और तेज हवाओं से खेतों में खड़ी फसले हुई धराशाही किसानो के उड़े होश-आंचलिक ख़बरें-जीतेन्द्र सेन

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 03 10 at 9.57.07 PM

 

किसान कांग्रेस प्रदेश सचिव
सुंदरलाल केवट ने शासन प्रशासन से की मांग अति शीघ्र किसानों एब मकानों की क्षतिपूर्ति का आकलन कर शीघ्र मुआवजा दिया जाए

बैरसिया::क्षेत्र के नजीराबाद में बुधवार शाम अचानक हुई तेज हवा के साथ बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी देर रात तेज हवा के साथ बारिश होने से किसानों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं सुबह जब किसानों ने अपने खेतों पर जाकर देखा तो होश उड़ गए गेहूं की फसल खेत में बिछी पड़ी मिली बिन मौसम की बारिश की वजह से खेतों में खड़ी फसल बिछ गई इस आफत की बारिश से किसानों को काफी नुकसान हुआ है किसान कांग्रेस प्रदेश सचिव सुंदरलाल केवट ने बताया कि जो फसल जमीन पर धराशाही हुई है वह उसका उत्पादन कम होता है उस फसल का कलर भी चेंज हो जाता है जिससे किसानों की चिंता और बढ़ गई है रवि फसल से किसानों को काफी उम्मीद रहती है वहीं कई सालों से सोयाबीन की फसल नहीं होने के कारण किसान पहले से ही काफी परेशान हैं और इस आफत ने किसानो को कई परेशानियों में लाकर खड़ा कर दिया वही नजीराबाद के आसपास क्षेत्रों में भी फसलें धराशाही हुई है कई जगह टीन सेट एवं चद्दर तेज हवा के कारण उड़ गई है वहीं मेन रोड नजीराबाद एवं आसपास के कई गावों में आधी तूफान के साथ तेज हवा के कारण कई पेड़ गिरे है। एब शासन प्रशासन से अपील करता हूं अति शीघ्र किसानों की फसलों एवं मकानों की क्षतिपूर्ति का आकलन कराकर अति शीघ्र उचित मुआवजा राशि दी जाए किसान कांग्रेस प्रदेश सचिव सुंदरलाल केवट।।।

Share This Article
Leave a Comment