SIDBI असिस्टेंट मैनेजर भर्ती 2025 : 76 पदों पर निकली वैकेंसी, आज है आवेदन की आखिरी तारीख

Aanchalik Khabre
2 Min Read
Sidbi 2025

नई दिल्ली, 11 अगस्त 2025 – स्मॉल इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया (SIDBI) ने ऑफिसर्स ग्रेड ‘A’ और ग्रेड ‘B’ (जनरल व स्पेशलिस्ट स्ट्रीम) के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती के तहत कुल 76 पदों पर नियुक्तियां होंगी। इच्छुक उम्मीदवार 14 जुलाई 2025 से आवेदन कर सकते थे और आवेदन की अंतिम तिथि आज, 11 अगस्त 2025 है।

Sidbi 2025

जाने किस वर्ग के लिए कितनी वैकेंसी है

ग्रेड A – जनरल स्ट्रीम

UR: 20
OBC: 15
EWS: 05
SC: 07
ST: 03

ग्रेड B – जनरल, लीगल और IT

जनरल: 11

लीगल: 08

आईटी: 07

Sidbi Requirement

कौन- कौन कर सकता है आवेदन

जनरल स्ट्रीम: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक/स्नातकोत्तर डिग्री (कम से कम 60% अंक) और RBI/SEBI/बैंकों/NBFCs में 5 वर्ष का अनुभव।

लीगल स्ट्रीम: एलएलबी (LLB) डिग्री, बार काउंसिल में रजिस्ट्रेशन और 5 वर्ष का अनुभव।

आईटी स्ट्रीम: कंप्यूटर साइंस/आईटी में बी.ई./बी.टेक या MCA (60% अंक) और संबंधित क्षेत्र में 5 वर्ष का अनुभव।

आवेदन करने की आयु सीमा

ग्रेड A: न्यूनतम 21 वर्ष, अधिकतम 30 वर्ष (14.07.1995 से 15.07.2004 के बीच जन्म)।
ग्रेड B: न्यूनतम 25 वर्ष, अधिकतम 33 वर्ष (14.07.1992 से 15.07.2000 के बीच जन्म)।
आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी।

फीस का भुगतान भी आज ही करना होगा।

चयन प्रक्रिया के चरण
फेज-I: ऑब्जेक्टिव टेस्ट

फेज-II: डिस्क्रिप्टिव/सब्जेक्टिव टेस्ट

साइकोमेट्रिक टेस्ट

इंटरव्यू

फाइनल मेरिट लिस्ट

नोट: परीक्षा तिथि और एडमिट कार्ड की जानकारी जल्द जारी होगी। उम्मीदवार SIDBI की आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से अपडेट चेक करें।

Share This Article
Leave a Comment