नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज गंगवार की प्रबंध कार्यकारिणी का चुनाव हुआ संपन्न-आंचलिक ख़बरें-दीपक कुमार

News Desk
By News Desk
2 Min Read
maxresdefault 21

 

खबर उत्तर प्रदेश के अमरोहा से जहां रविवार को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज हसनपुर में चुनाव अधिकारी द्वारा कराएं गए चुनाव मैं कॉलेज के कुल 52 आजीवन सदस्यों में 47 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जिसमें प्रबंधक पद पर जुनैद अहमद को 27 पराजित प्रत्याशी श्रीमती बंटी को 20 और कोषाध्यक्ष पद पर महेंद्र सिंह त्यागी को 27 और सतराज सिंह त्यागी को 18 वोट मिले उपाध्यक्ष पद पर मोमराज सिंह को 26 और मुंहमंद इसहाक उर्फ बब्बी को 20 वोट मिले अध्यक्ष पद पर राशिद अली और उप प्रबंधक पद पर नरेश त्यागी को निर्विरोध चुन लिया गया था लेकिन जो भी हो अध्यक्ष पद पर निर्विरोध चुने गए राशिद अली ने सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए शुक्रिया अदा किया राशिद अली को पहले ही निर्विरोध चुन लिया गया था राशिद अली को निर्विरोध चुने जाने पर उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया जिसमें इसी के साथ प्रबंधक जुनैद अहमद ने नव वर्ष पर शुभकामनाएं देते हुए सभी का आभार व्यक्त किया इसके अलावा राशिद वसीमउद्दीन सफाअत हुसैन ललित त्यागी इंतजाम वाली इमरान अली और उमेश त्यागी कार्यकारिणी सदस्य पद पर निर्वाचित हुए हैं चुनाव अधिकारी राजकीय हाई स्कूल अल्लीपुर के प्रधानाचार्य देवेंद्र प्रताप और सहयोगी के रूप में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य भोले सिंह पवार रहे सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने को पुलिस फोर्स मौजूद रहा इस अवसर पर तहसील बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष मुजाहिद चौधरी पूर्व प्रधान परवेज आलम मोबीन अहमद प्रधान सज्जन अली विश्वास त्यागी गोहर अली चौधरी नासिर अली श्री चंद विक्रांत त्यागी यामीन आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे.

Share This Article
Leave a Comment