खबर उत्तर प्रदेश के अमरोहा से जहां रविवार को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज हसनपुर में चुनाव अधिकारी द्वारा कराएं गए चुनाव मैं कॉलेज के कुल 52 आजीवन सदस्यों में 47 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जिसमें प्रबंधक पद पर जुनैद अहमद को 27 पराजित प्रत्याशी श्रीमती बंटी को 20 और कोषाध्यक्ष पद पर महेंद्र सिंह त्यागी को 27 और सतराज सिंह त्यागी को 18 वोट मिले उपाध्यक्ष पद पर मोमराज सिंह को 26 और मुंहमंद इसहाक उर्फ बब्बी को 20 वोट मिले अध्यक्ष पद पर राशिद अली और उप प्रबंधक पद पर नरेश त्यागी को निर्विरोध चुन लिया गया था लेकिन जो भी हो अध्यक्ष पद पर निर्विरोध चुने गए राशिद अली ने सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए शुक्रिया अदा किया राशिद अली को पहले ही निर्विरोध चुन लिया गया था राशिद अली को निर्विरोध चुने जाने पर उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया जिसमें इसी के साथ प्रबंधक जुनैद अहमद ने नव वर्ष पर शुभकामनाएं देते हुए सभी का आभार व्यक्त किया इसके अलावा राशिद वसीमउद्दीन सफाअत हुसैन ललित त्यागी इंतजाम वाली इमरान अली और उमेश त्यागी कार्यकारिणी सदस्य पद पर निर्वाचित हुए हैं चुनाव अधिकारी राजकीय हाई स्कूल अल्लीपुर के प्रधानाचार्य देवेंद्र प्रताप और सहयोगी के रूप में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य भोले सिंह पवार रहे सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने को पुलिस फोर्स मौजूद रहा इस अवसर पर तहसील बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष मुजाहिद चौधरी पूर्व प्रधान परवेज आलम मोबीन अहमद प्रधान सज्जन अली विश्वास त्यागी गोहर अली चौधरी नासिर अली श्री चंद विक्रांत त्यागी यामीन आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे.