सिवनी में ओवर लोड डंफर मचा रहें मौत का तांडव-आँचलिक खबरे-अब्दुल हक़

News Desk
1 Min Read
maxresdefault 220

 

जिला सिवनी में ओवर लोड डंफर मचा रहें मौत का तांडव, सेलुवा घाटी में ओवर लोड एमपी 28 एच 1784 ने 100 फिट तक घसीटा स्विफ्ट कार को. सुरेन्द्र साहू के नाम से रजिस्टर्ड है उक्त डंफर. एमपी ट्रांसपोर्ट की ऑनलाइन जानकारी से डंफर बिना इन्शुरेंस के चल रहा था. अब उक्त डंफर की रॉयल्टी है कि नहीं ये भी सोचनीय विषय है. इस भीषण दुर्घटना में दो लोग जख्मी हुए है.

 

Share This Article
Leave a Comment